दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम ने ओमान को मैत्री मैच में 3-1 से चटाई धूल

भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम ने मस्कट में खेले गए मैत्री मैच (Indian U-17 team beat Oman) में ओमान को 3-1 से धूल चटा दी. सऊदी अरब के दम्मान में तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले एएफसी अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर की तैयारी के तहत भारत की टीम ने ओमान के खिलाफ यह मैच खेला था.

भारतीय अंडर-17 फुलबॉल टीम
भारतीय अंडर-17 फुलबॉल टीम

By

Published : Sep 28, 2022, 12:01 PM IST

नई दिल्ली: भारत की अंडर-17 लड़कों की फुटबॉल टीम ने पेनल्टी पर दागे दो गोल की मदद से मस्कट में खेले गए मैत्री मैच में (Indian U-17 team beat Oman) ओमान को आसानी से 3-1 से हरा दिया. सऊदी अरब के दम्माम में तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले एएफसी अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर की तैयारी के तहत भारतीय टीम मंगलवार को ओमान के खिलाफ उतरी थी. गंगटे (10वें मिनट) ने पेनल्टी को गोल में बदल कर भारत को मैच में बढ़त दिलाई जिसके आठ मिनट बाद थोकचोम (18वें मिनट) ने मेहमान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.

दूसरे हाफ में लालपेखलुआ (69वें मिनट) ने एक और पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत को 3-0 से आगे कर दिया. मैच खत्म होने से कुछ मिनट पहले ओमान के लिए एकमात्र गोल अल्हैथम अलशुकैली ने किया. पहले हाफ की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने दबदबा बनाने का प्रयास किया. सातवें मिनट में डैनी के पास पर लालपेखलुआ का शॉट गोल से कुछ दूर से बाहर निकल गया. तीन मिनट बाद भारत को पेनल्टी मिली. गंगटे ने मोर्चा संभाला और भारत को बढ़त दिलाने में कोई गलती नहीं की. 18वें मिनट में थोकचोम ने गुइटे के पास पर बढ़त को दोगुना कर दिया.

पढ़ें:IND vs SA T20 Series: नंबर-1 भारत अब तक द. अफ्रीका के खिलाफ नहीं जीत सका होम सीरीज

भारत ने कुछ और मौके गंवाए, लेकिन युवा खिलाड़ी अधिक गोल करने के लिए उत्साहित दिखे. मध्यांतर से पहले फ्री किक पर कोरौ का ताकतवर शॉट पोल से टकरा गया. दूसरे हाफ में भी बिबियानो फर्नांडिस की टीम शुरू से ही आक्रमण करने की रणनीति के साथ उतरी. भारत को कुछ फ्री किक मिली, लेकिन टीम उनका फायदा नहीं उठा सकी. गुइटे की फ्री किक को 48वें मिनट में विरोधी टीम ने नाकाम किया. कोरौ सिंह ने ओमान की रक्षापंक्ति को लगातार परेशान किया. उन्होंने अपने शॉट्स से विरोधी गोलकीपर की अच्छी परीक्षा ली.

कोरौ के 61वें मिनट में लालपेखलुआ के क्रॉस पर गोल करने का मौका मिला लेकिन वह नाकाम रहे. नौ मिनट बाद तमीम अल्बुराकी ने बॉक्स के अंदर लालपेखलुआ के खिलाफ फाउल किया और भारत को एक और पेनल्टी मिली. लालपेखलुआ ने इस पर गोल दागकर भारत को 3-0 से आगे कर दिया. ओमान के लिए 88वें मिनट में अलशुकैली ने फ्री किक पर एकमात्र गोल किया. तमीम अल्बुराकी को लाल कार्ड दिए जाने के बाद टीम को बाकी समय 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details