नई दिल्ली: भारत की अंडर-17 लड़कों की फुटबॉल टीम ने पेनल्टी पर दागे दो गोल की मदद से मस्कट में खेले गए मैत्री मैच में (Indian U-17 team beat Oman) ओमान को आसानी से 3-1 से हरा दिया. सऊदी अरब के दम्माम में तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले एएफसी अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर की तैयारी के तहत भारतीय टीम मंगलवार को ओमान के खिलाफ उतरी थी. गंगटे (10वें मिनट) ने पेनल्टी को गोल में बदल कर भारत को मैच में बढ़त दिलाई जिसके आठ मिनट बाद थोकचोम (18वें मिनट) ने मेहमान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.
दूसरे हाफ में लालपेखलुआ (69वें मिनट) ने एक और पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत को 3-0 से आगे कर दिया. मैच खत्म होने से कुछ मिनट पहले ओमान के लिए एकमात्र गोल अल्हैथम अलशुकैली ने किया. पहले हाफ की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने दबदबा बनाने का प्रयास किया. सातवें मिनट में डैनी के पास पर लालपेखलुआ का शॉट गोल से कुछ दूर से बाहर निकल गया. तीन मिनट बाद भारत को पेनल्टी मिली. गंगटे ने मोर्चा संभाला और भारत को बढ़त दिलाने में कोई गलती नहीं की. 18वें मिनट में थोकचोम ने गुइटे के पास पर बढ़त को दोगुना कर दिया.
पढ़ें:IND vs SA T20 Series: नंबर-1 भारत अब तक द. अफ्रीका के खिलाफ नहीं जीत सका होम सीरीज