दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Australian Open 2023: शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के करियर को लेकर कही ये बड़ी बात, पोस्ट में छलका दर्द - Australian Open 2023

Shoaib Malik emotional post : ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को हार का सामना करना पड़ा था. सानिया की हार से उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक भावुक हो गए और उन्होंने अपनी पत्नी के नाम एक इमोशनल पोस्ट कर दिया, सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Sania Mirza husband Shoaib Malik
सानिया मिर्जा पति शोएब मलिक

By

Published : Jan 28, 2023, 8:34 AM IST

Updated : Jan 28, 2023, 12:23 PM IST

नई दिल्ली :इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के करियर की समाप्ति हार के साथ हुई. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में मिली हार ने सानिया के फैंस को निराश कर दिया. ये निराशा केवल सानिया के प्रशंसकों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इससे उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक भी काफी दुखी हैं. शोएब द्वारा की गई इमोशनल पोस्ट में उनका दर्द साफ छलकता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना दोनों खिलाड़ियों को ही हार का सामना करना पड़ा. बतादें कि फाइनल मैच में सानिया-बोपन्ना को ब्राजील की लुइसा स्टेफनी- राफेल माटोस की जोड़ी से मुकाबले में 6-7, 2-6 से हार गईं.

इस टूर्नामेंट के पहले ही सानिया मिर्जा ने ऐलान कर किया था कि ये मैच उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा. संन्यास लेने से पहले सानिया यूएई में दो और टूर्नामेंट खेलेंगी. पहले सानिया अबु धाबी में बेथानी माटेक सैंड्स के साथ खेलेंगी. उसके बाद फरवरी में मैडिसन कीज के साथ दुबई में होने वाले डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के माध्यम से अपने करियर का समापन करेंगी. सानिया के फाइनल में हार के बाद हारने के बाद उनके पति शोएब मलिक ने एक इमोशनल पोस्ट किया है. जिसमें शोएब ने लिखा है कि 'तुम खेलों में सभी महिलाओं के लिए एक उम्मीद हो तुमने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए तुम पर बहुत गर्व है. तुम कई लोगों के लिए प्रेरणा हो, मजबूत बनी रहो. अविश्वसनीय करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई.'

ग्रैंड डबल्स में सानिया मिर्जा छह बार चैम्पियन रह चुकी हैं. इसलिए इस टूर्नामेंट की हार उनके फैंस को ज्यादा खल रही है. डबल्स में सानिया द्वारा जीत गए छह ग्रैंड स्लैम कुछ इस तरह से हैं. सानिया तीन मिक्स्ड डबल्स और तीन वूमेन्स डबल्स खिताब जीते हैं. ग्रैंड स्लैम 2016 में सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला डबल्स खिताब अपने नाम किया था. लेकिन सानिया का सातवां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूट गया. बतादें कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक को लेकर पिछले दिनों से लगातार खबरें आ रही हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सानिया और शोएब अब अलग हो चुके हैं. दोनों मिलकर अपने बेटे इजहान मलिक की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं. लेकिन दोनों फिलहाल साथ में नहीं रहते हैं. इस बात को लेकर दोनों खिलाड़ी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

पढ़ें-Women's T20 World Cup: फाइनल में होगा भारत और इंग्लैंड का मुकाबला, सेमीफाइनल में हारा ऑस्ट्रेलिया

Last Updated : Jan 28, 2023, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details