नई दिल्ली :इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के करियर की समाप्ति हार के साथ हुई. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में मिली हार ने सानिया के फैंस को निराश कर दिया. ये निराशा केवल सानिया के प्रशंसकों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इससे उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक भी काफी दुखी हैं. शोएब द्वारा की गई इमोशनल पोस्ट में उनका दर्द साफ छलकता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना दोनों खिलाड़ियों को ही हार का सामना करना पड़ा. बतादें कि फाइनल मैच में सानिया-बोपन्ना को ब्राजील की लुइसा स्टेफनी- राफेल माटोस की जोड़ी से मुकाबले में 6-7, 2-6 से हार गईं.
इस टूर्नामेंट के पहले ही सानिया मिर्जा ने ऐलान कर किया था कि ये मैच उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा. संन्यास लेने से पहले सानिया यूएई में दो और टूर्नामेंट खेलेंगी. पहले सानिया अबु धाबी में बेथानी माटेक सैंड्स के साथ खेलेंगी. उसके बाद फरवरी में मैडिसन कीज के साथ दुबई में होने वाले डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के माध्यम से अपने करियर का समापन करेंगी. सानिया के फाइनल में हार के बाद हारने के बाद उनके पति शोएब मलिक ने एक इमोशनल पोस्ट किया है. जिसमें शोएब ने लिखा है कि 'तुम खेलों में सभी महिलाओं के लिए एक उम्मीद हो तुमने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए तुम पर बहुत गर्व है. तुम कई लोगों के लिए प्रेरणा हो, मजबूत बनी रहो. अविश्वसनीय करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई.'