दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशियाई जूनियर कैडेट चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने जीता रजत - उलानबटोर

एशियाई जूनियर और कैडेट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को चीन से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

Indian team

By

Published : Sep 5, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:23 PM IST

उलानबटोर (मंगोलिया): भारतीय लड़कों की टीम को फाइनल में शीर्ष वरीय चीन से हारकर एशियाई जूनियर और कैडेट चैम्पियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा लेकिन दूसरे स्थान पर रहने से उसने नवंबर में थाईलैंड में होने वाली विश्व जूनियर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया.

कोच बेट क्लार्क ने रेगन अलबुकरक्वे से शुरूआत करायी लेकिन मुंबई के खिलाड़ी जु यिंगबिन से 7-11, 8-11, 9-11 से हार गए.

मनुष शाह

भारत के नंबर एक खिलाड़ी मनुष शाह ने अच्छी शुरूआत की लेकिन दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी जियांग पेंग ने उन्हें 7-11, 12-10, 5-11, 9-11 से पराजित कर दिया.

रेगन अलबुकरक्वे

तीसरे एकल में अनुक्रम जैन भी लियू येबो की तेजी के सामने नहीं टिक सके और चीन के खिलाड़ी ने उन्हें 11-6, 11-4, 11-5 से शिकस्त दी.

आपको बता दें चैंपियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धायें गुरूवार से शुरू होंगी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details