कटक: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत को ग्रुप दौर में मजबूत प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना पड़ सकता है.
हालांकि भारतीय टीम के कप्तान अचंता शरथ कमल ने कहा है कि शुक्रवार से शुरू हो रही इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर होस्ट एसोसिएशन कप को अपने पास ही रखेगी. भारत को इस चैंपियनशिप में ग्रुप-बी में सिंगापुर और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है. वहीं ग्रुप-ए में इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका और साइपरस हैं.
हर ग्रुप से शीर्ष दो टीम अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी.
शरथ ने कहा है कि भारतीय टीम स्वर्ण पदक अपने नाम करने में सफल रहेगी. उन्होंने कहा,"हम अपने ग्रुप में सबसे मजबूत टीम हैं. चूंकि इंग्लैंड, नाइजीरिया और सिंगापुर ने अपने शीर्ष खिलाड़ी यहां नहीं भेजे हैं, ऐसे में भारत की पुरुष टीम के इस टूर्नामेंट में जीतने की काफी संभावनाएं हैं."