दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक के लिए भारतीय तीरअंदाजी टीम में 4 झारखंड की महिला खिलाड़ियों का नाम शामिल - नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता'

ओलंपिक गेम को लेकर विश्व भर में तैयारी चल रही है. भारतीय ओलंपिक टीम में दीपिका कुमारी के अलावा झारखंड की तीन महिला तीरंदाज को भी जगह मिली है. सभी को शुभकामनाएं देने वालों का का तांता लगा हुआ है.

indian team includes four women archers from jharkhand for olympics
indian team includes four women archers from jharkhand for olympics

By

Published : Mar 8, 2021, 8:49 PM IST

रांची:टोक्यो में आयोजित होने वाली ओलंपिक गेम को लेकर विश्व भर में तैयारी चल रही है. झारखंड के कई खिलाड़ी ओलंपिक खेलने को लेकर दमखम लगा रहे हैं. भारतीय ओलंपिक टीम में दीपिका कुमारी के अलावा झारखंड की तीन महिला तीरंदाज को भी जगह मिली है. यह चारों खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई हो चुकी हैं.

इसे भी पढे़ं:International Women's Day: किरण रिजिजू ने कहा, महिला एथलीटों को वर्ल्ड इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना खुशी की बात

खिलाड़ियों का ओलंपिक में खेलना एक सपना होता है और इस सपने को झारखंड के कई खिलाड़ियों ने पूरा किया है. इस बार टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक गेम में भारत का दल भी तैयार हो रहा है. इसी कड़ी में भारतीय ओलंपिक दल में झारखंड की तीन महिला तीरंदाज का चयन हुआ है. यह तीनों आर्चर ओलंपिक में खेलने के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. महिला टीम में दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी का चयन भारतीय टीम में तीरंदाजी के लिए हुआ है. सभी को शुभकामनाएं देने वालों का का तांता लगा हुआ है. तमाम खेल प्रेमियों के साथ-साथ झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से इन खिलाड़ियों को बधाई दी गई है.

नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड


वहीं 41वां जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में इंडियन राउंड के पहले दिन की प्रतियोगिता में झारखंड की टीम की ओर से सिल्ली की वर्षा खलखो ने 40 मीटर में 334 अंक प्राप्त कर गोल्ड हासिल किया है. महिला दिवस के दिन इस उपलब्धि पर सभी खेल प्रेमियों ने इस जूनियर खिलाड़ी को भी शुभकामनाएं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details