दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी - देवेनिश सिंह

एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने वाली भारतीय टीम में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. संधू यूईएफए यूरोपा लीग में मैच खेलने वाले पहले भारतीय हैं.

Indian Football Goalkeeper  Gurpreet Singh Sandhu  devenish singh  Sandhu marries girlfriend Devenish  गुरप्रीत सिंह संधू  भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के गोलकीपर  देवेनिश सिंह  गर्लफ्रेंड
Gurpreet Singh Sandhu

By

Published : Jul 9, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 1:36 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने अपनी गर्लफ्रेंड देवेनिश सिंह से शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर शादी की एक तस्वीर साझा करते हुए गुरप्रीत ने लिखा, अपनी ज़िंदगी के सबसे अहम कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए. बेंगलुरु एफसी के फुटबॉल गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और देवेनिश काफी समय से साथ हैं. बता दें कि गुरप्रीत ने देवेनिश को 2020 में सिडनी में प्रोपोज़ किया था. इस जोड़े ने देवेनिश के गृहनगर सिडनी में बेहद काम लोगों के मौजूदगी में शादी की. शादी में केवल परिवार के ही लोग शामिल हुए.

गोलकीपर ने इस समारोह का एक बेहद खास पल अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. भारतीय फुटबॉल टीम समेत कई साथी खिलाड़ियों ने गुरप्रीत और देवेनिश को शादी की बधाई दी है. भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू तीन सैफ चैंपियनशिप विजेता टीम का हिस्सा है. एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने वाली भारतीय टीम में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. संधू यूईएफए यूरोपा लीग में मैच खेलने वाले पहले भारतीय हैं.

गुरप्रीत ने देवेनिश को 2020 में सिडनी में प्रोपोज़ किया था.

यह भी पढ़ें:विंबलडन 2022: जोकोविच आठवीं बार फाइनल में, खिताबी मुकाबला किर्गियोस से होगा

Last Updated : Jul 9, 2022, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details