दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ultimate Table Tennis : अयहिका ने लिली झांग को दिया चकमा, दिल्ली TTC ने यू मुंबा टीटी को हराया - अल्टीमेट टेबल टेनिस चौथा सीजन

Ayhika Mukherjee Defeated Lily Zhang UTT 4 : अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सीजन के मुकाबले में इंडियन टेबल टेनिस प्लेयर अयहिका मुखर्जी ने कमाल का प्रदर्शन किया. मुखर्जी ने वर्ल्ड नंबर-26 की खिलाड़ी लिली झांग पर 2-1 से जीत हासिल की है.

Ultimate Table Tennis
अल्टीमेट टेबल टेनिस

By

Published : Jul 25, 2023, 1:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 1:53 PM IST

नई दिल्ली : वैश्विक रैंकिंग 135 की टेबल टेनिस भारतीय खिलाड़ी अयहिका मुखर्जी अपने शानदार प्रदर्शन से खूब वाहवही लूट रही हैं. अयहिका ने अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सीजन के एक रोमांचक मुकाबले में लिली झांग को 2-1 से हरा दिया है. लिली झांग दुनिया की 26वें नंबर की खिलाड़ी हैं. मुखर्जी के इस परफॉर्मेंस के चलते दबंग दिल्ली टीटीसी ने यू मुंबा टीटी को 11-4 से हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. सोमवार 24 जुलाई को यह टूर्नामेंट महालुंगे-बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया था.

टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की जा रही इस फ्रेंचाइजी-बेस्ड लीग की शुरुआत 2017 में हुई थी. इसके प्रमोटर नीरज बजाज और वीटा दानी हैं. अयहिका मुखर्जी ने हर अंक के लिए संघर्ष किया और अमेरिका की लिली के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल कर अपनी फ्रेंचाइजी की जीत की नींव रखी. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले गेम में कांटे की टक्कर देखने को मिली. लिली और अयहिका ने एक-एक अंक जीतने के लिए जान लगा दी. दोनों का बैकहैंड शानदार था. मुकाबले के आखिरी में हालांकि अमेरिकी खिलाड़ी को गोल्डन पॉइंट के आधार पर जीत मिली. दोनों ने दूसरे गेम में भी अपना जुझारूपन जारी रखा. यह गेम गोल्डन पाइंट के माध्यम से अयहिका के पक्ष में गया. तीसरे और निर्णायक गेम में भारतीय पैडलर ने जबरदस्त मानसिक दृढ़ता दिखाई. अयहिका ने एक बार फिर गोल्डन पाइंट के जरिए गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.

अल्टीमेट टेबल टेनिस सीजन 4 मैच रिजल्ट

इससे पहले यू मुंबा टीटी के मानव ठक्कर दबंग दिल्ली टीटीसी के जॉन परसन के खिलाफ 0-3 से हार गए. मानव शुरुआत में ही लय में नहीं दिखे. इसका फायदा लेकर परसन शुरुआती गेम में जल्दी ही 10-2 पर पहुंच गए. इसके बाद हालांकि मानव ने दर्शकों को रोमांचित करते हुए लगातार छह अंक अर्जित किए. हालांकि स्वीडिश पैडलर ने धैर्य बनाए रखते हुए सटीक फोरहैंड से पहला गेम 11-8 से जीत लिया. दूसरे गेम में भी सूरत के पैडलर ने परसन को हर अंक के लिए पसीना बहाने पर मजबूर किया. लेकिन दबंग दिल्ली टीटीसी के खिलाड़ी ने इस गेम को 11-8 से अपने नाम कर लिया. परसन ने दोनों छोर पर अपने शानदार शॉट्स से अगला गेम भी 11-7 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.

सत्यन गणशेखरन और बारबोरा बालाजोवा ने मुकाबले के तीसरे मैच, जो कि मिश्रित युगल था. उसमें मानव और लिली को 2-1 से हराकर दबंग दिल्ली टीटीसी की बढ़त को मजबूत किया. पहला गेम यू मुंबा टीटी की जोड़ी के नाम 11-5 से रहा. लेकिन सत्यन और बारबोरा ने अगले दो गेम 11-5, 11-8 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी कादरी अरुणा ने सत्यन को अंतिम से पहले वाले मुकाबले में, जो कि पुरुष एकल था. उसमें 2-1 से हराया. लेकिन यू मुंबा टीटी को हार से नहीं बचा सके. कादरी ने पहले दो गेम 11-6, 11-6 से जीते लेकिन बाद में सत्यन ने तीसरा गेम 11-8 से जीत लिया. मुकाबले का आखिरी मैच महिला एकल था, जिसमें श्रीजा अकुला ने दीया चितले को 3-0 (11-8, 11-9, 11-8) से हराकर दबंग दिल्ली टीटीसी की शानदार जीत तय कर दी.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

Last Updated : Jul 25, 2023, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details