दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशियाई आयु वर्ग चैंपियनशिप: भारत ने जीते 52 पदक, लेकिन क्वॉलिफिकेशन मार्क से चुके - 10 वीं एशियाई आयु वर्ग चैंपियनशिप

10 वीं एशियाई आयु वर्ग चैंपियनशिप में भारत ने कुल 52 पदक अपने नाम किए लेकिन इसके बावजूद भारत का कोई भी तैराक ओलम्पिक क्वॉलिफिकेशन मार्क हासिल नहीं कर पाया. इस चैंपियनशप में जापान 47 स्वर्ण सहित 79 पदक के साथ शीर्ष पर रहा.

By

Published : Sep 29, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:49 AM IST

बेंगलुरु: यहां जारी 10 वीं एशियाई आयु वर्ग चैंपियनशिप में भारत ने 15 स्वर्ण, 19 रजत और 18 कांस्य सहित कुल 52 पदक अपने नाम किए. 52 पदक जीतने के बावजूद भारत को टोक्यो ओलम्पिक 2020 के लिए कोई क्वालिफिकेशन मार्क नहीं मिल पाया.

वीरधवल खाड़े

इस चैंपियनशप में जापान 47 स्वर्ण सहित 79 पदक के साथ शीर्ष पर रहा. वहीं थाईलैंड ने 21 स्वर्ण सहित 63 पदक, हांगकांग ने 15 स्वर्ण सहित 57 पदक और चीन ने 10 स्वर्ण सहित 34 पदक जीते. चैंपियनशप में सर्वाधिक पदक जीतने के बावजूद भारत का कोई भी तैराक ओलम्पिक क्वॉलिफिकेशन मार्क हासिल नहीं कर पाया.

कोरिया ओपन: केंटो मोमोटा और ही बिंगजियाओ ने जीता खिताब

उज्बेकिस्तान में हुए पिछले संस्करण में भारत ने पांच स्वर्ण, 13 रजत और 22 कांस्य सहित 40 पदक जीते थे. प्रतियोगिता में साजन प्रकाश ने चार स्वर्ण और दो रजत जीते. साजन ने इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद अफसोस जताया कि कोई भी तैराक ओलम्पिक के लिए ए क्वॉलिफिकेशन मार्क हासिल नहीं कर पाया.

Last Updated : Oct 2, 2019, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details