बेंगलुरु: यहां जारी 10 वीं एशियाई आयु वर्ग चैंपियनशिप में भारत ने 15 स्वर्ण, 19 रजत और 18 कांस्य सहित कुल 52 पदक अपने नाम किए. 52 पदक जीतने के बावजूद भारत को टोक्यो ओलम्पिक 2020 के लिए कोई क्वालिफिकेशन मार्क नहीं मिल पाया.
इस चैंपियनशप में जापान 47 स्वर्ण सहित 79 पदक के साथ शीर्ष पर रहा. वहीं थाईलैंड ने 21 स्वर्ण सहित 63 पदक, हांगकांग ने 15 स्वर्ण सहित 57 पदक और चीन ने 10 स्वर्ण सहित 34 पदक जीते. चैंपियनशप में सर्वाधिक पदक जीतने के बावजूद भारत का कोई भी तैराक ओलम्पिक क्वॉलिफिकेशन मार्क हासिल नहीं कर पाया.