बेंगलुरु : नौ दिनों तक चलने वाली 10वीं एएएसएफ एशियाई आयु वर्ग चैम्पियनशिप में चार स्पर्धाएं होगी जिसमें तैराकी, गोताखोरी, वाटर पोलो और कलात्मक तैराकी शामिल हैं.
भारतीय दावेदारी पेश करेंगे
बेंगलुरु को पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में खाड़े, सजन प्रकाश एवं शिवानी कटारिया, बैकस्ट्रोक सनसनी नटराज, स्प्रिंटर अंशुल कोठरी और राष्ट्रीय रिकार्डधारी ब्रेस्टस्ट्रोक लिखित एसपी, फ्रीस्टाइल विशेषज्ञ कुशाग्र रावत भारतीय दावेदारी पेश करेंगे.
कीनिशा गुप्ता, खुशी दिनेश, सुवना सी बासकर, तनिश जॉर्ज मैथ्यू, संजय सीजे और रिद्दिमा वीरेंदर आयु वर्ग स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे. मेजबान देश के अलावा जापान, चीन, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, मलेशिया और सिंगापुर के शीर्ष तैराक इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे.