दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Flanders Cup 2023 : अमलान बोरगोहेन ने 100 मीटर-200 मीटर रेस में जीते गोल्ड मेडल - भारतीय स्प्रिंटर अमलान बोरगोहेन

भारत के स्टार स्प्रिंटर अमलान बोरगोहेन ने बेल्जियम के मर्कसेम में फ्लैंडर्स कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 100 मीटर और 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

Amlan Borgohain
अमलान बोरगोहेन

By

Published : Jun 4, 2023, 8:13 PM IST

नई दिल्ली : भारत के अमलान बोरगोहेन ने बेल्जियम के मर्कसेम में फ्लैंडर्स कप 2023 एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता, जिसे अंतर्राष्ट्रीय एंटवर्प एथलेटिक्स गाला भी कहा जाता है. बोरगोहेन पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में 10.70 सेकंड के समय के साथ विजेता बनकर उभरे, जो उनके अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड से 0.45 सेकंड धीमा था.

जमैका के ऑब्रे एलन ने 10.80 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता जबकि बेल्जियम के विक्टर हॉफमैन्स ने 11.01 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता. बोरगोहेन ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में 20.96 सेकेंड के समय के साथ पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया. हॉफमैन्स काफी पीछे थे, जो 21.42 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे. जमैका के स्प्रिंटर सैमुअल रोवे ने 21.88 सेकेंड के समय के साथ फिनिश लाइन को पार करते हुए शीर्ष तीन में जगह बनाई.

इस बीच, सपना कुमारी महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में बेल्जियम की एम्बर वांडेन बॉश से पीछे रहीं, उन्होंने 14.10 सेकेंड का समय निकाला, जो दो महिलाओं के बीच का मुकाबला था. भारत के मोहम्मद अफसल पी. पुरुषों की 800 मीटर दौड़ पूरी करने में असफल रहे.

बता दें कि भारत के स्टार धावक अमलान बोरगोहेन के नाम 100 मीटर रेस का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी दर्ज है. बोरगोहेन ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आयोजित इंटर-रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 100 मीटर रेस में 10.25 सेकेंड के समय के साथ एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था. बोरगोहेन ने साल 2016 में अमिय कुमार मलिक द्वारा बनाए गए 10.26 सेकेंड के पिछले रिकॉर्ड को 0.01 सेकेंड से बेहतर किया था.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये खबर भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details