नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाज कोचों का मानना है कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों को अपनी तैयारियों से समझौता नहीं करना चाहिए और उन्हें कोविड-19 वैक्सीन की खुराक लेनी चाहिए. हालांकि दूसरी तरफ कुछ निशानेबाजों ने इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने ओलंपिक-बाध्य एथलीटों के टीकाकरण के मुद्दे को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को कई पत्र लिखें हैं, लेकिन मंत्रालय ने अभी तक उन पत्रों में से किसी का भी जवाब नहीं दिया है.
आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने आईएएनएस से कहा, " हमने स्वास्थ्य मंत्रालय को कई पत्र लिखे हैं, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है."
नेशनल शॉटगन कोच मानशेर सिंह भी चाहते हैं कि भारतीय एथलीटों को अपनी तैयारियों से समझौता नहीं करना चाहिए और उन्हें कोविड-19 वैक्सीन की खुराक लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा, " यह (वैक्सीन खुाराक) उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हमारे एथलीटों के पास रिकवरी के लिए समय हो, खासकर तब जब वे किसी भी तरह की वायरस की चपेट में हो."
सिंह ने कहा कि अगले महीने लोनाटो में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले ही वह जल्द ही दो खुराक लेंगे.
भारतीय राइफल शूटर दिव्यांश पंवार के कोच दीपक दुबे ने कहा कि वह भी अपने वार्ड में खुराक लेने के पक्ष में हैं, ताकि वह ओलंपिक पदक जीतने के अपने अंतिम लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर सकें.
उन्होंने कहा, " इस तथ्य के अलावा कि कुछ एथलीट संभावित दुष्प्रभावों के बारे में आशंकित हैं, एक गलत धारणा है कि वैक्सीन लेने से डोपिंग रोधि नियमों का उल्लंघन हो सकता है. यह पूरी तरह से गलत है. एथलीटों को टीके लगाने के लिए उन चीजों के बारे में नहीं सोचना चाहिए."
भारत के लिए अब तक टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले 15 निशानेबाजों में से शूटर संजीव राजपूत ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन टीका लेने के बारे में उनकी कोई व्यक्तिगत ²ष्टिकोण नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर जापान ओलंपिक संघ इसे अनिवार्य बनाता है, तो हमारे पास इसे लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा."
रैपिड-फायर पिस्टल शूटर अनीश भानवाला ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन की खुराक लेने के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.