भोपाल : भारतीय निशानेबाज सिफ्त कौर ने मध्य प्रदेश के शूटिंग अकादमी रेंज में रविवार को हुई अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) राइफल/पिस्टल विश्व कप 2023 में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता. मेडिकल छात्रा सिफ्त महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन हैं. सिफ्त कौर ने आठ रैंकिंग राउंड में 403.9 स्कोर किया. यह उनका पहला विश्व कप मेडल है. चीन के निशानेबाजों ने फिर शानदार खेल दिखाया और दो गोल्ड मेडल जीते.
चीन प्रतियोगिता में आठ गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल के साथ शीर्ष स्थान पर है. जबकि भारत सात मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है. महिला 3पी में दिन की पहली मेडल स्पर्धा में चीन की झांग क्यूनग्यू ने गोल्ड मेडल मुकाबले में चेक गणराज्य की अनीता ब्राबकोवा को 16-8 से हराया. इससे पहले दिन में झांग ने 594 के स्कोर के साथ-साथ 414.7 के स्कोर के साथ रैंकिंग राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया था. 586 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर क्वालीफाई करने के बाद अनीता 411.3 के साथ रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान पर रही.
सिफ्त का पदक प्रतियोगिता में भारत का सातवां था. भारतीय निशानेबाजों ने एक गोल्ड (पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत सिंह द्वारा जीता), एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल जीते. मानिनी कौशिक क्वालीफिकेशन में मामूली अंतर से चूक गईं. वो 584 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहीं, जबकि अंजुम मोदगिल 583 अंक के साथ 13वें स्थान पर रहीं. श्रियांका सदांगी और आशी चौकसे जो रैंकिंग अंक के लिए खेल रहे थे उन्होंने क्रमश: 582 और 581 का स्कोर बनाया.