नई दिल्ली : दिव्या सुब्बाराजू थाडिगोल और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को अजरबेजान के बाकू में खेले जा रहे आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने सर्बिया के जोराना अरुनोविच और दामिर मिकेच की जोड़ी को 16-14 से हराया.
इस सबसे महत्वपूर्ण मैच में सर्बियाई दिग्गजों दामिर मिकेक और ज़ोराना अरुणोविक के खिलाफ, भारतीयों ने 16-14 से जीत हासिल की और पोडियम के शीर्ष पर रहे. बता दें कि मार्च में भोपाल में व्यक्तिगत एयर पिस्टल जीतने वाले सरबजोत के लिए यह बैक-टू-बैक टूर्नामेंट में दूसरा आईएसएसएफ विश्व कप स्वर्ण था, जबकि दिव्या के लिए यह इस स्तर पर पहला सीनियर पदक था. तुर्की के इस्माइल केलेस और सिमल यिलमाज़ ने कांस्य पदक जीता. सिमल यिलमाज और इस्माइल केलेस की तुर्की की जोड़ी ने सारा कोस्टेनटिनो और पाउलो मोना की इटली की जोड़ी को 17-9 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया.