दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games: शूटिंग और रोइंग में भारत के खिलाड़ियों ने मारी बाजी, जानें जीते कितने मेडल

एशियन गेम्स में रविवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा. इंडिया के खिलाड़ियों ने एक के बाद एक 5 मेडल देश की झोली में डाल दिए. इन मेडल में 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी फाइनल में जगह बनाकर एक मेडल अपने नाम कर लिया है.

Asian Games
एशियन गेम्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 5:24 PM IST

नई दिल्ली: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को भारत के खिलाड़ियों पर जमकर पदकों की बारिश हुई है. भारत ने कई खेलों में आज पदक हासिल किए हैं. रविवार को भारत ने 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 5 मेडल अब तक अपने नाम कर लिए हैं. ये पांच मेडल भारत के लिए अलग-अलग खेलों में आए हैं.

इन खेलों में जीते 2 सिल्वर मेडल
भारत को एक सिल्वर मेडल शूटिंग में मिला जबकि दूसरा सिल्वर मेडल रोइंग से मिला है. भारत को एशिनय गेम्स का अपना पहला मेडल शूटिंग के क्षेत्र से मिला. भारत को 10 मीटर एयर रायफल ने आशा चौकसी, मिता जिंदल और मेहुली घोष ने सिल्वर मेडल दिलाया. भारत की शूटिंग टीम ने 1886 के स्कोर के साथ मेडल अनपे नाम किया. जबकि चीन ने 1896.6 के स्कोर से गोल्ड अपने नाम किया.

इसके बाद दूसरा सिल्वर मेडल रोइंग में आया. भारत के लिए अरुण लाल और अरविंद सिंह ने सिल्वर मेडल जीता. इन दोनों ने 6:28.18s की बेहतरीन टाइमिंग के साथ ये मेडल अपने नाम किया. जबकि 6:23.16s की शानदार टाइमिंग के साथ चीन ने गोल्ड अपने नाम किया. भारत की टीम गोल्ड से चूक गई लेकिन उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर देश के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया.

किन खिलाड़ियों ने जीत ब्रॉज मेडल
एशियन गेम्स में दिन का तीसरा मेडल रोइंग में भारत के लिए आया. ये दिन का पहला ब्रॉज मेडल था. लेखा राम और बाबू लाल यादव की जोड़ी ने भारत के मेडल दिलाया. इन दोनों ने 6:50.41s की टाइमिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और ब्रॉज मेडल हासिल कर लिया. गोल्ड हॉन्गकॉनन्ग चीन ने और सिल्वर उज्बेकिस्तान ने जीता. रोइंग के मेंस पेयर इवेंट में भारत को बाबू लाल यादव और लेखा राम ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.

इसके बाद अंतिम मेडल भारत को रमिता जिंदल ने दिलाया. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में एकल समूह मैच में ब्रॉज मेडलन अपने नाम किया. इसके साथ भारत की महिला क्रिकेट टीम ने भी फाइनल में एंट्री कर ली है इसका मतलब है भारत का एक और ब्रॉज मेडल तो पक्का है.

ये भी पढ़ें :Asian Games 2023 : भारतीय हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराकर की शानदार शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details