नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शनिवार को ये जानकारी दी. विनोद ने हाल में दुबई में आयोजित फाजा विश्व पैरा एथलीट ग्रां प्री में कांस्य पदक जीता था.
साइ के बयान के मुताबिक, ''विनोद उन चार लोगों ( तीन एथलीट और एक सहयोगी सदस्य) के समूह में शामिल थे, जो 23 और 24 फरवरी को साइ के बेंगलुरु परिसर में पैरा-एथलेटिक्स के राष्ट्रीय शिविर के लिए पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद वे सात दिनों के लिए पृथकवास पर चले गये थे.''
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) बयान में बताया गया, ''साई द्वारा स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के तहत छठे दिन उनका आरटी-पीसीआर जांच किया गया.''
इससे पहले साई बेंगलुरु परिसर में ऊंची कूद के पैरा खिलाड़ी निषाद कुमार भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उनके संपर्क में आए सभी एथलीटों को सात दिनों के लिए क्वारंटीन पर रखा गया था.
साइ ने बताया, ''क्वारंटीन अवधि के खत्म होने के बाद जांच में विनोद कोविड-19 पॉजिटिव मिले. विनोद ने पुरुषों के एफ52 चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) में टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए कोटा हासिल किया है.
ये भी पढ़ें- कुछ खास क्षेत्र हैं जहां भारतीय टीम हमसे बेहतर साबित हुई: जो रूट
साइ ने कहा, ''विनोद को आगे के उपचार और निगरानी के लिए एहतियात के तौर पर ‘एसएस स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी’ अस्पताल ले जाया गया है. दूसरी ओर, निषाद कुमार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। उन्हें सात दिनों तक पृथकवास पर रहने की सलाह दी गयी है.''