दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Swiss Open 2023 : सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी स्विस ओपन के सेमीफाइनल में - Chirag Shetty

भारतीय स्टार शटलर सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बासेल में चल रहे स्विस ओपन 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत को अपनी इस जोड़ी से खिताब जीतने के उम्मीदें हैं.

satwiksairaj rankireddy and chirag shetty
सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी

By

Published : Mar 25, 2023, 5:45 PM IST

बासेल : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में डेनमार्क के जेपी बे और लासे मोल्हेडे को हराकर स्विस ओपन सुपर सीरीज 300 बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार की रात को खेले गए मुकाबले में 54 मिनट में 15-21, 21-11, 21-14 से जीत दर्ज की. सात्विक और चिराग का अगला मुकाबला ओंग यू सिन और टियो ई यी की मलेशियाई जोड़ी से होगा. पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन जैसे खिलाड़ियों के शुरू में ही बाहर हो जाने के बाद अब भारत का दारोमदार पुरुष युगल की इस स्टार जोड़ी पर ही टिका है.

भारतीय जोड़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले गेम में एक समय वह केवल 15-16 के स्कोर पर एक अंक से पिछड़ रहे थे लेकिन इसके बाद डेनमार्क की जोड़ी ने लगातार छह अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम किया. सात्विक और चिराग ने दूसरे गेम में लय हासिल की और इंटरवल तक 11-4 की मजबूत बढ़त बना दी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और दूसरा गेम जीतकर मैच को निर्णायक गेम तक पहुंचा दिया.

तीसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया और इंटरवल तक वह 11-7 से आगे थी. इसके बाद उन्होंने सात अंक की बढ़त बनाई और उसे आखिर तक बरकरार रखकर शान से सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारतीय जोड़ी ने इस टूर्नामेंट में अच्छी वापसी की है क्योंकि इससे पहले ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में उसे पहले दौर में ही बाहर होना पड़ा था. भारत को इस जोड़ी से खिताब जीतने की उम्मीद है. दोनों ही खिलाड़ियों ने स्विस ओपन में अब तक अच्छा खेल दिखाया है.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें - ISSF शूटिंग वर्ल्‍ड कप चैंपियनशिप में भारत ने 2 और पदक जीते, मेडल्स की संख्या 4 पर पहुंची

ABOUT THE AUTHOR

...view details