नई दिल्ली : महान एथलीट और राज्यसभा सदस्य पीटी उषा ने शनिवार को मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर लोगों से शांति और सद्भाव की अपील की है. मणिपुर में दो समुदाय के बीच चल रही जातीय हिंसा ने 150 से अधिक लोगों की जान ले ली है. इतना ही नहीं इस हिंसा में करीब 600 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इसके चलते भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने लोगों से इस हिंसा को खत्म करने की बात कही है और शांति- सद्भाव के साथ एक नई शुरुआत करने की अपील की है.
पीटी उषा ने एक पत्र जारी कर लिखा है कि 'हमारी ताकत हमारी ताकत है, हमारी सफलता हमारी समावेशी विविधता है. आज आइए प्रतिज्ञा करें कि हम शांति और सद्भाव का स्वागत करने के लिए खुद को समर्पित करके अपने मणिपुरी भाइयों और बहनों के दिल और दिमाग में उन मुस्कुराहट और गर्मजोशी को वापस लाएंगे'. इसके अलावा उन्होंने शुक्रवार 14 जुलाई को लॉन्च किए गए भारत के चंद्रमा मिशन का भी जिक्र किया है. उषा ने कहा कि औद्योगिक विकास, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी में भारत की सफलता की कहानी दुनिया को प्रेरित कर रही है. विकास के हमारे पथ में हम एक हैं, हम भारतीय हैं और भारतीय वही हैं जो हम सभी हैं. एक एथलीट के रूप में मेरे करियर और मेरी विनम्र उपलब्धियों का सभी ने जश्न मनाया और मेरे पदक सभी भारतीयों की महत्वाकांक्षाओं को दर्शाते हैं.