चेन्नई:भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम जनवरी में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर से पहले जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास करेगी. भारतीय पुरुष टीम में शामिल जी. साथियान (विश्व रैंकिंग 30) और शरथ कमल (वर्ल्ड रैंकिंग 34) के पास टीम के तौर पर पहली बार ओलिंपिक में जगह बनाने का मौका होगा.
ओलंपिक क्वालीफायर से पहले जर्मनी के साथ अभ्यास करेगी भारतीय पुरुष टीम - जी. साथियान
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम में शामिल जी. साथियान ने कहा है कि हम खिलाड़ी के तौर पर किसी भी मजबूत चुनौती के लिए तैयार हैं और अच्छी स्थिति में हैं.
Olympic qualifier
भारतीय टीम की मौजूदा रैंकिंग आठ है और ओलिंपिक में क्वालीफाई करने के लिए उसे सिर्फ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की जरूरत है.
साथियान ने मंगलवार को कहा,"हमारे पास ओलिंपिक में क्वालीफाई करने का अच्छा मौका है. क्वालिफिकेशन में क्रोएशिया और हॉन्ग कॉन्ग जैसी मजबूत टीमें हैं. हम खिलाड़ी के तौर पर किसी भी चीज के लिए तैयार हैं और अच्छी स्थिति में हैं."