दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Odisha Train Accident : इंडियन फुटबॉल के मुख्य कोच ने रेल हादसे पर जताया शोक

Igor Stimac Mourns Odisha Train Accident : ओडिशा में हुई भीषण दुर्घटना ने देशभर में सभी लोगों को आहत किया है. इस हादसे पर लगातार सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंडियन फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने इस दर्दनाक दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Indian Mens National Football Team Head Coach Igor Stimac
भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम मुख्य कोच इगोर स्टिमैक

By

Published : Jun 4, 2023, 9:58 AM IST

भुवनेश्वर : भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस की दुखद दुर्घटना पर को गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह रेल हादसा असहनीय पीड़ादाई है. यह घटना कोरोमंडल एक्सप्रेस के बालासोर में एक मालगाड़ी से टकराने के बाद हुई. इसमें 288 लोगों की मौत हो गई और एक हजार से अधिक घायल हो गए हैं. सीनियर पुरुष भारतीय टीम वर्तमान में इंटरकांटिनेंटल कप से पहले भुवनेश्वर, ओडिशा में डेरा डाले हुए है, जो 9 से 18 जून तक शहर में होने वाला है.

रेल दुर्घटना के बाद स्टिमैक ने कहा कि ओडिशा में यह एक सुखद सुबह नहीं थी, जब हमें कल ट्रेन दुर्घटना के बारे में पता चला और इतने सारे लोगों की जान चली गई. मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. मैं घायलों के लिए अपनी आशा और प्रार्थना करता हूं कि उन्हें मुसीबत से बाहर निकलने की ताकत मिले. भारत भुवनेश्वर में इंटरकॉन्टिनेंटल कप में मंगोलिया (9 जून), वानुअतु (12 जून) और लेबनान (15 जून) से खेलने के लिए तैयार है. इस टूर्नामेंट का फाइनल 18 जून को होगा.

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने इस रेल हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि 30 बसों के साथ 200 से अधिक एंबुलेंस को राहत सेवा में लगाया गया है. एनडीआरएफ की 7 टीमों, ओडीआरएएफ की 5 टीमों और 24 अग्निशमन इकाइयों, स्थानीय पुलिस और स्वयंसेवकों ने रातभर क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे लोगों और शवों की तलाश जारी रखी है. भारत के पूर्व हॉकी कप्तान और हॉकी महासंघ के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने भी गहरी इस दुर्घटना पर संवेदना जताई. इनके अलावा, अन्य खेलों से जुड़ी हस्तियों ने भी बालासोर ट्रेन हादसे पर दुख जताया है.

2 जून शुक्रवार की शाम को ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा जाने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस और एसएमवीटी-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. रेलवे के अनुसार, कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई जा रही थी, जबकि सर एम. विश्वेश्वरैया-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हजार यात्रियों के साथ हावड़ा की ओर आ रही थी. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मालगाड़ी से टकराने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए थे. कुछ डिब्बे पलटकर दूसरे रेल ट्रैक पर चले गए. इस ट्रैक पर एसएमवीपी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस यशवंतपुर की तरफ से आ रही थी और हावड़ा की ओर जा रही थी. एसएमवीपी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पलटे हुए डिब्बों से टकरा गई और एक बड़ा हादसा हो गया.

खेल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details