नई दिल्ली : भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह का मानना है कि जाने माने गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डी पोल आगामी प्रतियोगिताओं से पहले भारतीय हॉकी टीम को मजबूत बनाने में मदद करेंगे. नीदरलैंड के इस कोच को भारतीय टीम के गोलकीपर के लिए दो विशेष शिविर का आयोजन करना है. वान डि पोल का टीम के साथ पहला शिविर 13 से 19 जुलाई तक होगा. वह हांगझोउ एशियाई खेलों से पहले 7 से 14 सितंबर तक एक और शिविर आयोजित करेंगे.
हरमनप्रीत ने सोमवार को हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, 'हमारे पास प्रतिभावान और समर्पित खिलाड़ियों का समूह है जो देश को गौरवांवित करने के लिए अपना सब कुछ झोंकने को तैयार हैं. आगामी प्रतियोगिताओं से हमारा जज्बा मजबूत ही होगा और हम उनका सामना करने को तैयार हैं'. उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए अच्छा है कि अनुभवी गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डि पोल टीम के गोलकीपर के लिए ट्रेनिंग शिविर का आयोजन करेंगे और उनकी बहुमूल्य जानकारी और कोचिंग कौशल से हमारी टीम निश्चित तौर पर मजबूत होगी'.
कप्तान ने हाल में संपन्न एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 मे सर्वाधिक गोल दागने वाला खिलाड़ी बनने का श्रेय 'टीम वर्क' को दिया. टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रहने के बावजूद भारतीय टीम 16 मैच में 51 गोल के साथ सर्वाधिक गोल करने वाली टीम रही.