नई दिल्ली : एशियन गेम्स के 14वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार खेल जारी है. आज भारत ने गोल्ड मेडल्स की झड़ी लगा दी है. भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में अपने नाम गोल्ड कर लिया है. भारतीय टीम की गोल्ड के लिए टक्कर अफगानिस्तान से हुई थी. ये मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सकता और भारत की टीम को रैंकिंग में ऊपर होने के चलते गोल्ड मेडल दे दिया गया. जबकि अफगानिस्तान की टीम को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा है तो वहीं, पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है.
एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेल गया ये गोल्ड मेडल मैच पूरा नहीं हो सका. इस मैच अफगानिस्तान की टीम ने 8.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 112 रन बना लिए थे. इसके बाद मैच में बारिश ने दस्तक दे दी और मैच शुरू नहीं हो सका. भारत की टीम अफगानिस्तान की टीम से वरीयता में आगे थी तो उसे गोल्ड मेडल दिया गया. अफगानिस्तान की टीम ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान जैसी मजूबत टीम को हराकर एशियन गेम्स पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री मारी थी.
इन गेंदबाजी ने चटकाए विकेट
इस मैच में भारतीय गेंदबाजी ने भी शानदार गेंदबाजी की और भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. रवि विश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर पूरे किए और सिर्फ की 3 की जबरदस्त इकनॉमी के साथ 12 रन खर्च किए. भारत की टीम एशियन गेम्स के क्वार्टरफाइनल मैच मे नेपाल को हराया था. तो वहीं सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी.