दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड, जानें कितनी हुई मेडल्स की संख्या - एशियन गेम्स

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स के 14वें दिन भारत को एक और गोल्ड मेडल दिला दिया है. गोल्ड मेडल के लिए भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम से हुआ था. ये मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हुआ और भारत की टीम को वरीयता के आधार पर जीता हुआ घोषित किया गया और गोल्ड मेडल दिया गया.

Indian mens cricket team
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 3:32 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 4:14 PM IST

नई दिल्ली : एशियन गेम्स के 14वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार खेल जारी है. आज भारत ने गोल्ड मेडल्स की झड़ी लगा दी है. भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में अपने नाम गोल्ड कर लिया है. भारतीय टीम की गोल्ड के लिए टक्कर अफगानिस्तान से हुई थी. ये मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो सकता और भारत की टीम को रैंकिंग में ऊपर होने के चलते गोल्ड मेडल दे दिया गया. जबकि अफगानिस्तान की टीम को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा है तो वहीं, पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है.

एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेल गया ये गोल्ड मेडल मैच पूरा नहीं हो सका. इस मैच अफगानिस्तान की टीम ने 8.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 112 रन बना लिए थे. इसके बाद मैच में बारिश ने दस्तक दे दी और मैच शुरू नहीं हो सका. भारत की टीम अफगानिस्तान की टीम से वरीयता में आगे थी तो उसे गोल्ड मेडल दिया गया. अफगानिस्तान की टीम ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान जैसी मजूबत टीम को हराकर एशियन गेम्स पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री मारी थी.

इन गेंदबाजी ने चटकाए विकेट
इस मैच में भारतीय गेंदबाजी ने भी शानदार गेंदबाजी की और भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. रवि विश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर पूरे किए और सिर्फ की 3 की जबरदस्त इकनॉमी के साथ 12 रन खर्च किए. भारत की टीम एशियन गेम्स के क्वार्टरफाइनल मैच मे नेपाल को हराया था. तो वहीं सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी.

एशियन गेम्स में भारत के मेडल की संख्या
गोल्ड मेडल - 28

सिल्वर मेडल - 35

ब्रॉन्ज मेडल - 40

कुल मेडल - 103

ये खबर भी पढ़ें :Asian Games 2023: ज्योति सुरेखा ने महिलाओं की कंपाउंड तीरंदाजी में जीता स्वर्ण पदक
Last Updated : Oct 7, 2023, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details