दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेल्जियम के खिलाफ प्रो लीग मैचों के लिए पुरुष और महिला हॉकी टीम रवाना

भारत की पुरुष और महिला टीम हॉकी प्रो लीग मैच के लिए ब्रुसेल्स रवाना हो गई. आगामी 11 और 12 जून को दोनों टीमें बेल्जियम के खिलाफ मैच खेलेंगी.

Pro League matches  Indian men's hockey teams  women's hockey teams  India vs Belgium  भारतीय पुरुष हॉकी टीम  महिला हॉकी टीम  हॉकी मैच  Hockey Team  Sports News
Pro League matches

By

Published : Jun 8, 2022, 4:48 PM IST

बेंगलुरू:भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम बेल्जियम के खिलाफ 11 और 12 जून को होने वाले एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मैचों के लिए बुधवार को ब्रुसेल्स रवाना हो गई. दोनों भारतीय टीम 11 और 12 जून को मेजबान बेल्जियम से दो मैच खेलेंगी.

भारत की महिला टीम की कप्तान सविता ने रवानगी से पहले कहा, निश्चित तौर पर हम इस दौरे को लेकर उत्साहित हैं. क्योंकि हमें एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैचों में यूरोप की कुछ शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का शानदार मौका मिल रहा है.

भारतीय महिला टीम इस समय एफआईएच प्रो लीग तालिका में आठ मैचों में 22 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. वह अर्जेंटीना (38 अंक) और नीदरलैंड (26 अंक) से पीछे है. भारतीय पुरुष टीम इस समय एफआईएच प्रो लीग तालिका में दूसरे स्थान पर है. वह शीर्ष पर काबिज नीदरलैंड से केवल तीन अंक पीछे है. हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय पुरुष टीम के कप्तान अमित रोहिदास ने कहा, हम दुनिया की कुछ शीर्ष टीमों के खिलाफ उनके मैदानों पर खेलने से खुश हैं.

यह भी पढ़ें:महिला साइक्लिस्ट का आरोप, कोच ने कहा- 'मेरे साथ कमरा शेयर करना होगा...'

ABOUT THE AUTHOR

...view details