सलालाह (ओमान) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में बांग्लादेश पर शानदार जीत हासिल की है. यहां पर खेले जाने वाले ओमान और पाकिस्तान से पहले मिली यह जीत भारतीय टीम में जोश भरेगी.
भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनिंदर सिंह ने हैट्रिक सहित चार गोल किए, जबकि मोहम्मद राहील ने तीन गोल किए, जिससे भारतीय टीम ने पुरुष एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में बांग्लादेश पर मंगलवार को यहां 15-1 की ठोस जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की.
भारत के लिए मनिंदर सिंह ने मैच के 10वें, 18वें, 28वें और 30वें मिनट में गोल दागते हुए बढ़त बनवायी, जबकि मोहम्मद राहील ने दूसरे, 15वें और 24वें मिनट में गोल किया. इसके साथ ही सुखविंदर (13', 22'), गुरजोत सिंह (13', 23'), पवन राजभर (19', 26'), मंदीप मोर (8'), और दिपसन टिर्की (9') भी निशाने पर थे. बांग्लादेश के लिए एकमात्र गोल सावोन सरोवर (2') ने किया था.