डेन बोश (नीदरलैंड) : तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव और अतनु दास से सजी भारतीय टीम ने सेंडर थोर्ब जोर्नसेन हस्थी, बार्ड नेसटेंग और पाउल आंद्रे हागेन की नोर्वे की टीम को एकतरफा अंदाज में मात दी.
तीरंदाजी : पुरुष रिकर्व टीम की विजयी शुरुआत, ओलंपिक टिकट से एक जीत दूर - तरुणदीप राय
भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने मंगलवार को विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में पहले दौर में नोर्वे को 5-1 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
Indian men archery
भारतीय टीम को प्री-क्वार्टर फाइनल में बुधवार को एरिक पीटर्स, क्रिस्पिन डुएनेस और ब्रायन मैक्सवेल से सजी कनाड़ा टीम से भिड़ना है.
महिला रिकर्व टीम को हालांकि पहले दौर के मेच में नहीं खेलना पड़ा क्योंकि उसने क्वालीफाइंग में छठा स्थान हासिल किया था और सीधे दूसरे दौर में प्रवेश पाया था. बुधवार को महिला टीम का सामना बेलारूस से होगा.
Last Updated : Jun 12, 2019, 9:58 AM IST