कटक: पुरुष टीम ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 3-2 से मात देकर खिताब बरकरार रखा. महिला टीम ने भी इंग्लैंड को को 3-0 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया.
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-0 से शिकस्त दी. लगातार आठ बार खिताब जीतने वाली सिंगापुर की महिला टीम 1997 से ये ट्रॉफी अपने नाम करती आ रही थी.
भारतीय पुरुष टीम ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता है. टीम ने इससे पहले सूरत में 2015 में ये खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा उसने अपना पहला खिताब 2004 में कुआलालम्पुर में जीता था.
महिला वर्ग में अर्चना कामत ने शानदार शुरुआत की और हो टिन टिन को पराजित किया. इसके बाद मनिका बत्रा ने डेनिस पायेट को और मधुरिका पाटकर ने एमिली बाल्टन को मात देकर भारतीय टीम को इंग्लैंड पर 3-0 की खिताब जीत दिला दी.