नई दिल्ली: भारत की 36 सदस्यीय जूडो टीम गुरुवार को मैड्रिड यूरोपीय ओपन 2022 में हिस्सा लेने के लिए स्पेन रवाना हो गई जिसकी शुरुआत शनिवार से होगी. विदेश मामलों के मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद दल को यात्रा करने के लिए वीजा मिले.
भारतीय टीम में 15 पुरुष और इतनी ही महिला खिलाड़ी शामिल हैं. टीम के साथ छह कोच और सहयोगी स्टाफ भी गया है. शुरुआत में भारतीय दल को वीजा हासिल करने में परेशानी हो रही थी. खेल मंत्रालय ने इसके बाद विदेश मंत्रालय से संपर्क किया और यात्रा दस्तावेज तैयार हुए. जूडो टीम के लिए तीन साल में यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है.
यह भी पढ़ें:हद है! अब महिला नाविक ने कोच पर लगाए गंभीर आरोप
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की विज्ञप्ति के अनुसार इस प्रतियोगिता सह ट्रेनिंग दौरे पर कुल एक करोड़ 49 लाख रुपये खर्च होंगे. खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय जूडो महासंघ (जेएफआई) की मान्यता रद्द किए जाने के बाद साइ जूडो खिलाड़ियों के लिए चयन ट्रायल करा रहा है और उनके अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने तथा अनुभव के लिए दौरों का आयोजन कर रहा है.