दिल्ली

delhi

Tokyo Paralympics: भाला फेंक में रंजीत भाटी ने किया निराश, लगातार 6 थ्रो फाउल रहे

By

Published : Aug 28, 2021, 7:00 PM IST

टोक्यो पैरालंपिक 2020 के पांचवें दिन भारत ने शानदार शुरुआत की. टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल महिला सिंगल्स टेबल टेनिस क्लास 4 के फाइनल में पहुंचीं. तीरंदाज राकेश कुमार ने अगले दौर में जगह बना ली. जबकि, पुरुषों की एफ-57 भाला फेंक स्पर्धा में रंजीत भाटी ने निराश किया. फाइनल में लगातार उनके छह थ्रो फाउल रहे.

javelin thrower  Ranjeet Bhati  Indian javelin thrower  Ranjeet Bhati out of final  Tokyo Paralympics  टोक्यो पैरालंपिक 2020  खेल समाचार  रंजीत भाटी  भाला भेंक  जैवलिन थ्रो
Tokyo Paralympics

टोक्यो:भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में इतिहास रच दिया. उन्होंने महिला सिंगल्स क्लास 4 सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब फाइनल में उनका मुकाबला स्वर्ण पदक के लिए होगा.

इससे पहले शुक्रवार को भाविना ने क्वार्टर फाइनल में सर्बिया की खिलाड़ी बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 17 मिनट तक चले मुकाबले में 11-5 11-6 11-7 से हराया था. उनके अलावा तीरंदाज राकेश कुमार ने राउंड 16 में जीत दर्ज करने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें:Tokyo Paralympics: टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंचीं भाविना पटेल, कामयाबी को PM मोदी ने किया सलाम

उन्होंने इस मुकाबले में हांगकांग के चुएन एंगाई को 144-131 के अंतर से हराया. अब वह अपना अगला मैच 31 अगस्त को खेलेंगे. जबकि, श्याम सुंदर स्वामी को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पुरुषों की एफ-57 भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में रंजीत भाटी ने निराश किया, उनके लगातार छह थ्रो फाउल रहे.

बता दें, पुरुषों की एफ-57 भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल रंजीत भाटी ने निराश किया. उनका पहला थ्रो फाउल रहा. इसके बाद दूसरा थ्रो भी फाउल रहा. तीसरे थ्रो के दौरान वह अपने ऊपर नियंत्रण नहीं कर सके और फाउल रहा.

यह भी पढ़ें:भाला उस्ताद नीरज चोपड़ा की गुजारिश, 'मेरी बात का प्रोपेगेंडा न बनाएं'

कुल मिलाकर रंजीत के चार थ्रो लगातार फाउल रहे. इसके बाद उनके पास दो थ्रो बचे थे. इस दौरान उनका पांचवां और छठा थ्रो भी फाउल रहा. कुल मिलाकर फाइनल में निराश हाथ लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details