नई दिल्लीःप्रो लीग मैचों में विश्व चैंपियन जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो-दो जीत के दम पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच (विश्व हॉकी महासंघ) रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाकर चौथे पायदान पर पहुंच गया है. वहीं भारत ने रैंकिंग में हॉकी की सबसे मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया से एक स्थान आगे निकल गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई है.
इस साल जनवरी में ओडिशा में खेले गए हॉकी विश्व कप में खिताब जीतने के बाद शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाला जर्मनी भारत से लगातार दो मैच हारने के बाद दो पायदान नीचे यानी तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस विश्व कप में भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी. भारत ने प्रो लीग के अपने मैचों में जर्मनी को 3-2 और 6-3 जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5-4 और नियमित समय में मैच 2-2 की बराबरी पर छूटने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से शिकस्त दी.