बेंगलुरु:मेजबान साउथ अफ्रीका और फ्रांस के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैचों से पहले भारतीय हॉकी टीम को झटका लगा है. फॉरवर्ड ललित कुमार उपाध्याय और जसकरण सिंह बीमारी के कारण बाहर हो गए हैं. अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में गुरसाहिबजीत सिंह और सुमित ने दोनों की जगह ली है.
बता दें, टीम शुक्रवार को केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हुई, ताकि वह सत्र के पहले मैच में हिस्सा ले सके. मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम 8-13 फरवरी से पोटचेफस्ट्रूम में साउथ अफ्रीका और फ्रांस के खिलाफ प्रो लीग मैच खेलेगी.
यह भी पढ़ें:रोहित शर्मा के लिए फिट रहने की चुनौती : अजीत अगरकर
मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, फॉरवर्ड ललित उपाध्याय और जसकरण सिंह साउथ अफ्रीका के लिए टीम में शामिल नहीं होंगे. अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में सुमित मिडफील्ड में जसकरण की जगह लेंगे और गुरसाहिबजीत सिंह ललित की जगह लेंगे. हालांकि यह एक मामूली झटका है, हम ऐसे परि²श्य के लिए हमेशा तैयार थे और हमारे पास पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों का विकल्प था.