नई दिल्ली :हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup) का 15वां संस्करण 13 से 29 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में शुरू होने वाला है. हॉकी के इस महासंग्राम में दुनिया के 16 देश विश्व चैंपियन बनने के लिए पूरा दमखम लगाऐंगे. विश्व कप में भाग ले रही टीमों को चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, अर्जेंटीना, पूल बी में बेल्जियम, जापान, कोरिया, जर्मनी, पूल सी में नीदरलैंड्स, चिली, मलेशिया, न्यूजीलैंड और पूल डी में भारत, वेल्स, स्पेन, इंग्लैंड हैं.
ओलंपिक में भारत ने जीते 12 मेडल
हॉकी इंडिया (Hockey India) ने आजादी से पहले ही पूरी दुनिया में भारत का नाम चमका दिया था. खेलों के महाकुंभ ओलंपिक खेलों (Olympics Games) में तो भारतीय हॉकी ने गोल्डन रिकार्ड बनाया है. भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने ओलंपिक खेलों में 12 मेडल जीते हैं, जिनमें आठ गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल हैं. साल 1928 से लेकर 1956 तक भारतीय हॉकी टीम ने लगातार गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा है.
तीन बार एशिया चैंपियन बना भारत
भारतीय पुरुष टीम ने हॉकी एशिया कप (Hockey Asia Cup) में भी अपना जलवा बिखेरा है. भारत तीन बार एशिया का चैंपियन (2003, 2007, 2017) रहा है. इसके अलावा पांच बार सिल्वर (1982, 1985, 1989, 1994, 2013) और दो बार ब्रॉन्ज मेडल (1999, 2022) जीते है. एशिया कप में दक्षिण कोरिया की धाक रही है और वो पांच बार चैंपियन बना है.