भारत ने कोरिया को रौंदकर बनाई महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह, अब खिताबी मैच में जापान से होगी टक्कर - भारत ने कोरिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह
भारतीय महिला हॉकी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को अभी तक एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा उसने अपने सारे लीग मैच जीत सेमीफाइनल में एंट्री मारी और फिर सेमीफाइनल में कोरिया को धूल चटाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
रांची: महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद चार टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों में भारत, कोरिया, चीन और जापान शामिल थीं. आज इन चारों टीमों के बीच सेमीफाइनल के 2 मैच खेले गए. पहला सेमीफाइनल मैच चीन और जापान के बीच मैच खेला गया और दूसरा सेमीफाइनल भारत और कोरिया के बीच हुआ. इस दौरान पहले सेमीफाइनल में जापान के हाथों चीन को 2-1 हार का सामना करना पड़ा तो वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में भारत के हाथों कोरिया को 2-0 से हार गया. अब एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का फाइनल मैच भारत और जापान के बीच खेला जाएगा.
भारत ने कोरिया को 2-0 से हराया
भारत बनाम कोरिया के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच शुरु से ही एकतरफा रहा. इस मैच में भारतीय टीम पहले हाफ से ही हावी रही. टीम के लिए पहला गोल मैच के 11वें मिनट में आया. सलीमा टेट ने पहला गोल दागकर भारत का स्कोर 1-0 से आगे कर दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया. भारत के लिए दूसरा गोल वैष्णवी विठ्ठल फाल्के ने मैच के 19वें मिनट में किया. इसके बाद पहले हाल में कोरिया की टीम पलटवार नहीं कर पाई और पहले हाफ की समाप्ति पर स्कोर 2-0 रहा.
दूसरे हाफ में नहीं हुआ कोई गोल
इसके बाद दूसरे हाफ हाल में दोनों टीमों ने गोल करने की पूरी कोशिश की लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. जब मैच टाइम की समाप्ति की घोषणा हुई तो भारत की टीम कोरिया के सामने 2-0 से आगे थी. इसके साथ ही भारत ने मैच 2-0 से अपने नाम कर लिया और फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी ली. अब भारत की टीम जापान के साथ फाइनल मैच खेलती हुई नजर आएगी.