दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय ग्रीको-रोमन पहलवानों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी - ओलंपिक क्वालीफिकेशन

कजाकिस्तान में जारी विश्व चैंपियनशिप में भारतीय ग्रीको-रोमन पहलवानों को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.

Indian

By

Published : Sep 15, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:01 PM IST

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान): भारतीय ग्रीको-रोमन पहलवानों का विश्व चैंपियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. भारत के तीन पहलवान रविवार को ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क से चूक गए.

तीन वर्गो में ओलंपिक क्वालीफिकेशन दांव पर थी और भारत उसे छू नहीं पाया. मनीष (67 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा) और रवि (97 किग्रा) प्रतियोगिता से बाहर हो गए.

हालांकि, रवि ने चीनी ताइपे के चेंग हाओ चेन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और भारत की पहली बाउट जीती, लेकिन अन्य पहलवान एक भी अंक हासिल नहीं कर पाए.

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप

मनीष को देवविद तिहोमिरोव दिमित्रोव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और फिर बुल्गारिया का खिलाड़ी डेनमार्क के फ्रेड्रिक होल्मक्विस्ट बजरहुस के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल 0-6 से हार गया जिसके कारण रेपचेज के जरिए मेडल राउंड में पहुंचने की मनीष की उम्मीदें भी खत्म हो गई.

87 किग्रा वर्ग में सुनील को 0-6 से अमेरिका के जोसेफ पैट्रिक राऊ के खिलाफ हार झेलनी पड़ी.

अमेरिकी पहलवान को प्री-क्वार्टर फाइनल में बेलारूस के मिकालाई स्टडब के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जिसने भारतीय पहलवानों की हार सुनिश्चित कर दी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details