बाकू : भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने बुधवार को विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन के खिलाफ फिडे विश्व कप के फाइनल का दूसरा मैच भी ड्रा खेला. दूसरे गेम में डेढ़ घंटे के खेल के बाद दोनों खिलाड़ियों ने 30 चालों के बाद ड्रॉ के लिए राजी हो गए. ऐसे में गुरुवार को टाईब्रेक में चैंपियन का फैसला होगा.
इसके पहले भारत के 18 वर्षीय प्रगनानंद ने मंगलवार को अजरबैजान में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के खिलाफ फाइनल का पहला गेम ड्रॉ पर समाप्त किया. सफेद पैरों से खेलने वाले भारतीय ग्रैंडमास्टर ने प्रतिद्वंद्वी को 35 चालों में ड्रा करने के लिए मना लिया. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि मुझे मैच में कोई परेशानी महसूस नहीं हुई. दूसरे गेम में कार्लसन का अधिक प्रतिरोध निश्चित है.