दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा चेसेबल मास्टर्स के सेमीफाइनल में - अनीश गिरी

प्रज्ञानानंदा ने चीन के वेइ यि को 2.5,1.5 से हराया. 16 साल के प्रज्ञानानंदा का सामना अब नीदरलैंड के अनीश गिरी से होगा.

chess  chess tournament  sports news  sports news in hindi  Chessable Masters  online tournament  ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा  चेसेबल मास्टर्स  सेमीफाइनल  आनलाइन टूर्नामेंट  अनीश गिरी  मैग्नस कार्लसन
Praggnanandhaa

By

Published : May 24, 2022, 12:18 PM IST

चेन्नई:भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने चीन के वेइ यि को 2.5,1.5 से हराकर मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स 2022 आनलाइन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली.

16 साल के प्रज्ञानानंदा का सामना अब नीदरलैंड के अनीश गिरी से होगा. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन दूसरे सेमीफाइनल में चीन के डिंग लिरेन से खेलेंगे.

यह भी पढ़ें:एशिया कप हॉकी : आखिरी क्षणों में गोल गंवाकर भारत ने पाकिस्तान से ड्रॉ खेला

गिरी और कार्लसन ने क्रमश: नॉर्वे के आर्यन तोरी और स्पेन के डेविड एंतोन गुजारो को हराया. वहीं लिरेन ने अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव को मात दी.

प्रज्ञानानंदा ने छठे दौर में कार्लसन को हराया था. वह अनीश, कार्लसन और लिरेन के बाद प्रारंभिक दौर में चौथे स्थान पर थे. भारत के पी हरिकृष्णा और विदित गुजराती शीर्ष आठ में जगह नहीं बना सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details