दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय ग्रैंडमास्टर ललित बाबू ने चेक गणराज्य में शतरंज प्रतियोगिता जीती - Indian chess player in world events

ललित बाबू ने इस दौरान चार गेम जीते और अन्य पांच मुकाबलों को ड्रॉ करके शीर्ष स्थान हासिल किया.

indian-grandmaster-lalith-babu
indian-grandmaster-lalith-babu

By

Published : Jan 23, 2022, 10:19 PM IST

मारियांस्के लाजने : ग्रैंडमास्टर एम आर ललित बाबू यहां मारियनबाद ओपन 2022 शतरंज टूर्नामेंट में जीत दर्ज की. वह नौ दौर के इस मुकाबले में अजेय रहे और कुछ 6.5 अंकों के साथ उन्होंने जीत दर्ज की. वह आइसलैंडिक के उपविजेता ग्रैंडमास्टर हेंस स्टीफंसन से आधा अंक आगे रहे.

ललित बाबू ने इस दौरान चार गेम जीते और अन्य पांच मुकाबलों को ड्रॉ करके शीर्ष स्थान हासिल किया. उन्होंने चेक गणराज्य के खिलाड़ियों वेक्लेव फिनेक, कारेल मालिनोवस्कु, डेनियल सोर्म और जैकब कुसा के खिलाफ जीत दर्ज की.

इस 29 वर्षीय भारतीय ने शनिवार की देर रात स्टीफनसन के खिलाफ अपने अंतिम दौर के मैच को ड्रॉ कर के शीर्ष स्थान हासिल किया. ललित बाबू के लिए यह लगातार तीसरा खिताब था. वह इससे पहले थाईलैंड और इटली में जीत दर्ज कर चुके है.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details