दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय गोल्फ संघ ने राशिद, अदिति और दीक्षा को अर्जुन अवॉर्ड के लिए किया नामित -  भारतीय गोल्फ संघ

भारतीय गोल्फ संघ ने राशिद खान, अदिति अशोक और दीक्षा डागर के नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिए की है.

Golf

By

Published : Jun 5, 2020, 6:51 AM IST

नई दिल्ली: गोल्फर राशिद खान, अदिति अशोक और दीक्षा डागर के नाम की सिफारिश राष्ट्रीय महासंघ ने इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिए की है.

राशिद विश्व रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर काबिज भारतीय गोल्फर हैं जबकि 2016 रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली अदिति देश की एकमात्र गोल्फर हैं जो इस समय अमेरिका में लेडीज पीजीए टूर में खेल रही हैं. उन्होंने लेडीज यूरोपीय टूर में तीन जीत हासिल की हैं.

दीक्षा डागर

दीक्षा ने महिलाओं का साउथ अफ्रीकन ओपन खिताब जीता था और 2017 डेफलिम्पिक्स में रजत पदक जीतने वाली इस गोल्फर का टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना सुनिश्चित था लेकिन ये स्थगित हो गए.

भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) ने उनके नाम की सिफारिश की. पेशेवर संस्थायें - भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) और भारतीय महिला गोल्फ संघ (डब्ल्यूजीएआई) अकसर अपनी सिफारिश किए गए नाम आईजीयू को भेजते हैं.

अगर कोविड-19 महामारी नहीं होती तो इन सभी के टोक्यो ओलंपिक टीम में जगह बनाने की उम्मीद थी.

भारतीय गोल्फ संघ

राशिद 2010 में ग्वांग्झू एशियाई खेलों में एक शॉट से व्यक्तिगत कांस्य पदक से चूक गए थे लेकिन उन्होंने भारतीय टीम को रजत पदक दिलाने में मदद की. वह एशिया में 10वें स्थान से सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले भारतीय गोल्फर हैं और वह विश्व रैंकिंग में भी 185वें स्थान से शीर्ष भारतीय हैं.

बता दें कि इन पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के पिछले चार साल के प्रदर्शन को आधार बनाया गया है. साथ ही खिलाड़ियों द्वारा जनवरी 2016 से लेकर दिसंबर 2019 तक उनकी उपलब्धियों को भी ध्यान रखा जाएगा.

अर्जुन अवॉर्ड

खेल पुरस्कार, हर साल 29 अगस्त को भारत के राष्ट्रपति द्वारा खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है. 29 अगस्त का दिन हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार शामिल हैं जिन्हें हर साल राष्ट्रपति भवन में एक सादे समारोह में देश के राष्ट्रपति प्रदान करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details