दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 में स्वर्ण पदक जीतने वाले ये हैं 28 भारतीय एथलीट - एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी

'एशियाई खेल 2023' का आज समापन समारोह है, भारत ने इन एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है. इस साल कई रिकॉर्ड भी टूटे हैं. इस खबर में 'एशियाई खेल 2023' में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों और उनके खेल के बारे में पढ़िए :-

28 gold medal winner in asian games 2023
एशियाई खेल 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Oct 8, 2023, 11:22 AM IST

एशियाई खेल 2023 में भारत के पदकों का अंतिम निर्णय तो हो चुका है, लेकिन समापन समारोह रविवार शाम तीन स्वर्ण पदक मैचों के बाद होगा. भारत ने 'एशियाई खेल 2023' में 107 पदक जीतें है. जिसमें गोल्ड 28, सिल्वर 38 और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इन एशियाई खेलों में भारत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भारत ने कुल 107 पदक जीतकर, कुल पदकों में तो अपना रिकॉर्ड तोड़ा ही है लेकिन उसने स्वर्ण पदक भी इस बार सबसे ज्यादा 28 हासिल किए हैं.

एशियाई खेल 2023 में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम और खिलाड़ी

  1. टीम इंडिया शूटिंग पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम गोल्ड ( रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार )
  2. टीम इंडिया क्रिकेट महिला टी20 क्रिकेट गोल्ड ( हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बारेड्डी )
  3. टीम इंडिया घुड़सवारी टीम ड्रेसेज गोल्ड ( हृदय छेड़ा, अनुष अग्रवाल, दिव्यकृति सिंह, सुदीप्ति हजेला )
  4. टीम इंडिया शूटिंग महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम गोल्ड ( मनु भाकर, रिदम सांगवान, ईशा सिंह )
  5. टीम इंडिया शूटिंग पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम गोल्ड ( अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल )
  6. टीम इंडिया शूटिंग पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम गोल्ड ( स्वप्निल कुशले, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, अखिल श्योराण )
  7. टीम इंडिया शूटिंग पुरुष ट्रैप टीम गोल्ड ( किनान चेनाई, ज़ोरावर सिंह संधू, पृथ्वीराज टोंडिमान )
  8. टीम इंडिया तीरंदाजी मिश्रित टीम कंपाउंड गोल्ड ( ज्योति सुरेखा वेन्नम, ओजस प्रवीण देवताले )
  9. टीम इंडिया तीरंदाजी महिला कंपाउंड टीम गोल्ड ( ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी, परनीत कौर )
  10. टीम इंडिया तीरंदाज़ी पुरुष कंपाउंड टीम गोल्ड ( अभिषेक वर्मा, ओजस प्रवीण देवताले, प्रथमेश जावकर )
  11. टीम इंडिया हॉकी पुरुष टीम गोल्ड ( पीआर श्रीजेश, कृष्ण पाठक, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, संजय, सुमित, नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, अभिषेक, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय )
  12. टीम इंडिया कब्बडी महिला कब्बडी गोल्ड ( अक्षिमा, ज्योति, पूजा, पूजा, प्रियंका, पुष्पा, साक्षी कुमारी, रितु नेगी, निधि शर्मा, सुषमा शर्मा, स्नेहल प्रदीप शिंदे, सोनाली विष्णु शिंगत )
  13. टीम इंडिया क्रिकेट पुरुष टीम गोल्ड ( रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह, आकाश दीप )
  14. टीम इंडिया कब्बडी पुरुष कब्बडी गोल्ड ( नितेश कुमार, परवेश भैंसवाल, सचिन, सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज, अर्जुन देशवाल, असलम इनामदार, नवीन कुमार, पवन सहरावत, सुनील कुमार, नितिन रावल, आकाश शिंदे )
  15. सिफ्त कौर समरा शूटिंग महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में स्वर्ण
  16. पलक गुलिया शूटिंग महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण
  17. टीम इंडिया टेनिस मिश्रित युगल स्वर्ण ( रोहन बोपन्ना, रुतुजा भोसले )
  18. टीम इंडिया स्क्वैश पुरुष टीम स्वर्ण ( सौरव घोषाल, अभय सिंह, हरिंदर पाल सिंह, महेश मनगांवकर )
  19. अविनाश सेबल एथलेटिक्स पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज़ स्वर्ण
  20. तजिंदरपाल सिंह तूर एथलेटिक्स पुरुष शॉटपुट में स्वर्ण
  21. पारुल चौधरी एथलेटिक्स महिला 5000 मीटर स्वर्ण
  22. अन्नू रानी एथलेटिक्स महिला भाला फेंक में स्वर्ण
  23. नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक में स्वर्ण
  24. टीम इंडिया एथलेटिक्स पुरुष 4x400 मीटर रिले स्वर्ण ( मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी, राजेश रमेश )
  25. टीम इंडिया स्क्वैश मिश्रित युगल स्वर्ण ( दीपिका पल्लीकल, हरिंदर पाल संधू )
  26. ज्योति सुरेखा वेन्नम तीरंदाजी महिला कंपाउंड व्यक्तिगत स्वर्ण
  27. ओजस प्रवीण देवतले तीरंदाजी पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत स्वर्ण
  28. टीम इंडिया बैडमिंटन पुरुष युगल स्वर्ण ( चिराग शेट्टी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी )
यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: भारत ने एशियाई खेलों में 107 मेडल के साथ समाप्त किया अपना अभियान, 28 गोल्ड 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल झटके
Last Updated : Oct 8, 2023, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details