दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियन ने विश्व ओपन ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट जीता

भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियन ने हाल में प्रतिष्ठित वार्षिक विश्व ओपन ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता.

Indian GM Iniyan
Indian GM Iniyan

By

Published : Sep 3, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 10:57 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के इनियन ने संभावित नौ में से 7.5 अंक जुटाए. वह छह जीत और तीन ड्रॉ के साथ शीर्ष पर रहे. गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इनियन ने अपने से अधिक रैंकिंग वाले कई ग्रैंडमास्टर को पछाड़कर खिताब जीता. अमेरिका के समय से सामंजस्य बैठाने के लिए उन्होंने रात को अभ्यास किया.

भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियन

खिताब के अपने सफर के दौरान इनियन ने जॉर्जिया के ग्रैंडमास्टर बादुर जोबावा, सैम सेवियान, अमेरिका के सर्गेई एरेनबर्ग और उक्रेन के निजिक इलिया जैसे ग्रैंडमास्टर को हराया.

इनियन और जुगिरो सनन के समान 7.5 अंक रहे लेकिन तमिलनाडु के खिलाड़ी ने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण जीत दर्ज की. दिलचस्प बात ये है कि ये कार्यक्रम अमेरिकी के समायनुसार आयोजित किया गया था, जिसका अर्थ था कि इयान रात 9:30 बजे से हर दिन सुबह 6 बजे तक खेल रहा था. टूर्नामेंट से पहले रात में अभ्यास करके 17 वर्षीय भारतीय ने इस आयोजन के लिए विशेष रूप से तैयारी की थी.

भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियन

उन्होंने कहा कि तैयारी ने टूर्नामेंट के अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के रूप में बहादुर जोबवा पर जीत हासिल करने में मदद की.

Last Updated : Sep 3, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details