नई दिल्ली :भारतीय फुटबॉल टीम ने किर्गिज गणराज्य को 2-0 से हरा त्रि राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 जीत लिया. मंगलवार को फाइनल मुकाबला मणिपुर के इंफाल स्थित खुमान लंपक स्टेडियम में खेला गया. मैच के दौरान स्टेडियम में 30,000 दर्शक मौजूद थे. सुनील छेत्री की कप्तानी में भारतीय टीम ने
बेहतरीन प्रदर्शन किया. किर्गिज के खिलाफ पहला गोल सेंटर बैक संदेश झिंगन ने 34वें मिनट में किया.
ब्रैंडन फर्नांडीस ने झिंगन के पास फुटबॉल पहुंचाई. झिंगन ने कोई गलती नहीं की और बॉल को गोल में दे मारा. किक इतनी तेज थी कि किर्गिज के गोलकीपर तोकोताएव एर्जान देखते रह गए. भारत की तरफ से 84वें मिनट में दूसरा गोल किया गया. भारतीय कोच इगोर स्टीमाक ने जीत के बाद कहा, 'टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. जिस परिणाम की टीम को जरुरत थी उसे प्राप्त करने में सफलता मिली. कप्तान सुनील छेत्री ने जीत के बाद कहा, 'इंफाल में खेलने में उन्हें और पूरी टीम को मजा आया. दर्शकों ने टीम को काफी सपोर्ट किया जिससे खिलाड़ियों में पूरे मैच में जोश में दिखा.