दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tri-Nation Football Tournament : भारत ने किर्गिज को हरा जीता खिताब - भारत ने किर्गिज को हरा जीता खिताब

Tri-Nation Football Tournament : सुनील छेत्री की कप्तानी में भारतीय टीम ने ट्राई नेशन फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया है. मणिपुर के इंफाल में सुनील छेत्री पहली बार खेले थे. उनको खेलता देखने के लिए काफी भीड़ जमा हुई थी.

Indian football team won the Tri-Nation International Football Tournament 2023
Indian football team

By

Published : Mar 29, 2023, 11:43 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय फुटबॉल टीम ने किर्गिज गणराज्य को 2-0 से हरा त्रि राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 जीत लिया. मंगलवार को फाइनल मुकाबला मणिपुर के इंफाल स्थित खुमान लंपक स्टेडियम में खेला गया. मैच के दौरान स्टेडियम में 30,000 दर्शक मौजूद थे. सुनील छेत्री की कप्तानी में भारतीय टीम ने
बेहतरीन प्रदर्शन किया. किर्गिज के खिलाफ पहला गोल सेंटर बैक संदेश झिंगन ने 34वें मिनट में किया.

ब्रैंडन फर्नांडीस ने झिंगन के पास फुटबॉल पहुंचाई. झिंगन ने कोई गलती नहीं की और बॉल को गोल में दे मारा. किक इतनी तेज थी कि किर्गिज के गोलकीपर तोकोताएव एर्जान देखते रह गए. भारत की तरफ से 84वें मिनट में दूसरा गोल किया गया. भारतीय कोच इगोर स्टीमाक ने जीत के बाद कहा, 'टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. जिस परिणाम की टीम को जरुरत थी उसे प्राप्त करने में सफलता मिली. कप्तान सुनील छेत्री ने जीत के बाद कहा, 'इंफाल में खेलने में उन्हें और पूरी टीम को मजा आया. दर्शकों ने टीम को काफी सपोर्ट किया जिससे खिलाड़ियों में पूरे मैच में जोश में दिखा.

भारत की टीम :
गुरप्रीत सिंह संधू ( गोलकीपर ), संदेश झिंगन, आकाश मिश्रा (मेहताब सिंह 79'), अनवर अली (नाओरेम रोशन सिंह 79'), प्रीतम कोटाल, अनिरुद्ध थापा ( रोहित कुमार 67'), सुरेश सिंह वांगजाम, जैक्सन सिंह थौनाओजम ( सहल अब्दुल ) समद 67'), ब्रैंडन फर्नांडिस (नाओरेम महेश सिंह 57'), लल्लिंज़ुआला छंगटे, सुनील छेत्री ( कप्तान ).

इन खिलाड़ियों को मिले पुरस्कार :
प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट : लल्लिंज़ुआला छांगटे (भारत)
टॉप स्कोरर ( पांच द्वारा साझा ) : अनिरुद्ध थापा ( भारत ), आंग थू ( म्यांमार ), कैरेट झिरगलबेक उलू ( किर्गिज ), संदेश झिंगन ( भारत ), सुनील छेत्री ( भारत )
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर ( दो द्वारा साझा ) : अमरिंदर सिंह ( भारत ), गुरप्रीत सिंह संधू ( भारत )

इसे भी पढ़ें-Sunil Chhetri : इस भारतीय स्ट्राइकर को है गोल दागने की भूख

ABOUT THE AUTHOR

...view details