दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय फुटबॉल टीम ने दिखाया बड़ा दिल, बालासोर ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को दान की इनामी राशि - Indian football team donates Rs 20 lakh

भारतीय फुटबॉल टीम ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप खिताब जीतने के बाद ओडिशा सरकार द्वारा दी गई 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि में से 20 लाख रुपये बालासोर ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को दान देने का निर्णय लिया है.

Indian football team
भारतीय फुटबॉल टीम

By

Published : Jun 19, 2023, 5:50 PM IST

भुवनेश्वर : भारतीय फुटबॉल टीम ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप खिताब जीतने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा मिले नकद पुरस्कार का एक हिस्सा राज्य में हाल में हुई बालासोर ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के 'राहत और पुनर्वास' के लिए देने का फैसला किया. भारतीय फुटबॉल टीम ने जाहिर तौर पर यह फैसला लेते हुए अपना बड़ा दिल दिखाया है, जिसकी चारों ओर प्रशंसा की जा रही है.

भारत ने कप्तान सुनील छेत्री के 87वें अंतरराष्ट्रीय गोल के अलावा लालियानजुआला छांगटे के गोल की मदद से रविवार रात कलिंग स्टेडियम में फाइनल में लेबनान को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यहां इंटरकॉन्टिनेंटल कप खिताब जीतने के लिए भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की जिसमें से कोच इगोर स्टिमक के खिलाड़ियों ने मिलकर 20 लाख रुपये दान देने का फैसला किया.

भारतीय फुटबॉल टीम ने ट्वीट किया, 'हम ओडिशा सरकार के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमारी जीत के लिए टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा की. ड्रेसिंग रूम ने तुरंत मिलकर एक फैसला किया कि हम इसमें से 20 लाख रुपये इस महीने के शुरु में हुई ट्रेन दुर्घटना से प्रभाावित परिवारों के राहत और पुनर्वास के काम के लिए दान देंगे'. बता दें कि बालासोर ट्रेन दुर्घटना में करीब 300 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 1000 के करीब लोग घायल हो गये थे.

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढे़ं :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details