दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA Rankings : भारतीय फुटबॉल टीम ने हासिल की नई उपलब्धि, 5 साल में पहली बार टॉप-100 में पहुंचा भारत - india backs top 100 in new fifa rankings

भारतीय फुटबॉल ने नई उपलब्धि हासिल की है. पिछले पांच सालों में पहली बार भारत ने ताजा जारी फीफा रैंकिंग में टॉप-100 में अपनी जगह बनाई है.

india backs top 100 in new fifa rankings
india backs top 100 in new fifa rankings

By

Published : Jun 29, 2023, 10:06 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 10:19 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी नवीनतम फीफा पुरुष विश्व रैंकिंग में एक स्थान ऊपर उठकर 101 से 100 पर पहुंच गई है. पांच वर्षों में यह पहली बार है कि ब्लू टाइगर्स शीर्ष 100 में पहुंच गया है. वह पिछली बार 2018 में 97वें स्थान पर था. भारतीय फुटबॉल टीम के आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट में कहा गया, 'भारत नवीनतम फीफा पुरुष विश्व रैंकिंग में 100वें स्थान पर पहुंच गया है. हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं'.

अप्रैल में भारत फीफा रैंकिंग में 101वें स्थान पर पहुंच गया. जून में इंटरकांटिनेंटल कप और सैफ चैंपियनशिप में अजेय रहने के बाद अब उन्हें 4.24 अंक प्राप्त हुए हैं, जिससे उन्हें शीर्ष 100 में पहुंचने में मदद मिली है. भारत हाल ही में शानदार फॉर्म में है और 2022 वीएफएफ ट्राई-नेशन सीरीज में वियतनाम से 0-3 की हार के बाद से अजेय है.

भारतीय फुटबॉल टीम ने 2023 में नौ में से सात गेम जीते हैं जबकि दो बार ड्रॉ खेला है, हाल ही में चल रहे सैफ चैम्पियनशिप में कुवैत के खिलाफ और हीरो इंटरकांटिनेंटल कप में लेबनान के खिलाफ. इगोर स्टिमैक की टीम ने इस साल दो खिताब भी जीते हैं - ट्राई-नेशन सीरीज और इंटरकांटिनेंटल कप. सितंबर 2022 में वियतनाम से हार के बाद से नौ मैचों में, भारत ने लगातार आठ क्लीन शीट दर्ज करते हुए 15 गोल किए और एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. सुनील छेत्री एंड कंपनी शनिवार को सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लेबनान से भिड़ते हुए अपना अजेय क्रम जारी रखना चाहेगी.

Last Updated : Jun 29, 2023, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details