दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बराक ओबामा सहित दुनियाभर की बड़ी हस्तियों ने पेले की मौत पर जताया शोक

फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले (Pele) 1977 में पहली बार भारत आए थे. तब उन्होंने न्यूयॉर्क कोस्मोस की टीम में मोहन बागान के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मैच खेला था.

Indian Football Association along with Barack Obama paid tribute
Pele death

By

Published : Dec 30, 2022, 1:25 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 1:40 PM IST

नई दिल्ली :ब्राजील के फुटबॉल स्टार पेले (Pele) की 82 साल की उम्र में कैंसर से मौत हो गई है. वे पिछले कुछ समय से साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती थे. एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो (पेले) तीन बार विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे. उन्होंने ब्राजील के लिए 1958, 1962 और 1970 में फीफा विश्व कप जीता था. उनके निधन पर दुनियाभर से लोग ट्वीट कर शोक जता रहे हैं.

फुटबॉल संघ ने सात दिन का शोक घोषित किया
पेले की माैत पर भारतीय फुटबॉल संघ ने भी ट्वीट कर शोक जताया और सात दिन का शोक घोषित किया.

इसके अलावा अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव कल्याण चौबे और महासचिव शाजी प्रभाकरन ने भी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने लिखा की पीढ़ियां पेले जैसे दिग्गज खिलाड़ी को खेलता देख कर बड़ी हुई हैं. उन्होंने एक युद्ध को भी रोक दिया ताकि लोग उसे खेलते हुए देख सकें. फुटबॉल खेल के राजा ने वास्तव में खेल की भावना को मूर्त रूप दिया और उनकी यादें पीढ़ियों तक हमे समृद्ध करती रहेंगी.

ओबामा ने किया याद
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी पेले की मौत पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. ओबामा ने लिखा, पेले फुटबॉल खेलने वाले महानतम खिलाड़ियों में से एक थे. दुनिया में सबसे प्रसिद्ध एथलीटों में से एक उन्होंने लोगों को एक साथ लाने के लिए खेल की शक्ति को समझा. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और उन सभी के साथ हैं जो उन्हें प्यार करते थे और उनकी प्रशंसा करते थे.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, देखें CCTV फुटेज

सात साल पहले भारत आए थे पेले
पेले अक्टूबर 2015 में भारत दौरे पर आए थे. इस दौरान वो पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा में शामिल हुए थे. पेले ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली से भी मुलाकात की थी. पेले ने कहा था, 'मुझे भारत के लोग बहुत पसंद हैं.

Last Updated : Dec 30, 2022, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details