नई दिल्ली :ब्राजील के फुटबॉल स्टार पेले (Pele) की 82 साल की उम्र में कैंसर से मौत हो गई है. वे पिछले कुछ समय से साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती थे. एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो (पेले) तीन बार विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे. उन्होंने ब्राजील के लिए 1958, 1962 और 1970 में फीफा विश्व कप जीता था. उनके निधन पर दुनियाभर से लोग ट्वीट कर शोक जता रहे हैं.
फुटबॉल संघ ने सात दिन का शोक घोषित किया
पेले की माैत पर भारतीय फुटबॉल संघ ने भी ट्वीट कर शोक जताया और सात दिन का शोक घोषित किया.
इसके अलावा अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव कल्याण चौबे और महासचिव शाजी प्रभाकरन ने भी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने लिखा की पीढ़ियां पेले जैसे दिग्गज खिलाड़ी को खेलता देख कर बड़ी हुई हैं. उन्होंने एक युद्ध को भी रोक दिया ताकि लोग उसे खेलते हुए देख सकें. फुटबॉल खेल के राजा ने वास्तव में खेल की भावना को मूर्त रूप दिया और उनकी यादें पीढ़ियों तक हमे समृद्ध करती रहेंगी.