बर्मिंघम:भारत की हॉकी पुरुष और महिला टीमों सहित कई एथलीटों ने खेलों के उद्धाटन समारोह की पूर्व संध्या पर राष्ट्रमंडल खेल गांव बर्मिंघम में ध्वजारोहण समारोह में हिस्सा लिया. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना, आईओए के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे, खेलों के लिए डिप्टी शेफ डी मिशन अनिल धूपर और अन्य आईओए अधिकारियों की उपस्थिति में टीम इंडिया के शेफ डी मिशन राजेश भंडारी ने झंडा फहराया.
भारतीय प्रशंसकों को इस बार अपनी उम्मीदों पर काबू रखना पड़ सकता है क्योंकि निशानेबाजी और तीरंदाजी को शामिल न करने के कारण देश में कुल पदक तालिका पर असर पड़ेगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के पिछले सीजन में 66 पदक हासिल किए थे और निशानेबाजी ने उनमें से 16 में योगदान दिया था, जिसमें भारत ने कुल 26 स्वर्ण पदक जीते थे.