दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मिलिए भारत की सबसे तेज महिला कार रेसर से, MSF series के पोडियम में बनाई जगह - पोडियम

रेसर स्नेहा शर्मा ने मलेशिया के सेपांग अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में आयोजित एमएसएफ सीरीज के पहले दौर में दूसरा स्थान हासिल कर पोडियम में जगह बनाई है. देश के रेसिंग सर्किल में जगह बनाने वाले पहली महिला रेसर स्नेहा इस चैम्पियनशिप में भी इकलौती भारतीय रेसर हैं. इसी के साथ वो लेडिज कप चैम्पियनशिप में ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहीं.

रेसर स्नेहा शर्मा

By

Published : Mar 23, 2019, 1:05 PM IST

हैदराबाद: भारत की सबसे तेज महिला रेसर स्नेहा शर्मा ने मलेशिया के सेपांग अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में आयोजित एमएसएफ सीरीज के पहले दौर में दूसरा स्थान हासिल कर पोडियम में जगह बनाई है. देश के रेसिंग सर्किल में जगह बनाने वाले पहली महिला रेसर स्नेहा इस चैम्पियनशिप में भी इकलौती भारतीय रेसर हैं.

रेसर स्नेहा शर्मा


उन्होंने सेपांग में टीम डीवी मोटोस्पोर्ट के लिए प्रोटोन सागा कार से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. रेस में 70 कारों को चार कैटेगरी प्रो, एडवांस, इंटरमीडिएट और कैज्युएल में बांटा गया.
पायलेट स्नेहा शर्मा


पेशे से पायलेट 27 साल की स्नेहा ने अपना सर्वश्रेष्ठ 02:57:04 का समय निकालते हुए एडवांस कैटेगरी के लिए क्वालीफाई किया है. उन्होंने रेस-1 में पहला स्थान और रेस-2 में दूसरा स्थान लाकर इस शानदार पर्फामेंस से सभी को हैरान किया और इसी के साथ वो लेडिज कप चैम्पियनशिप में ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहीं.

हालांकि, स्नेहा ने एडवांस कैटेगरी में ओवलऑल छठा स्थान हासिल किया.

इस खास उपलब्धि को हासिल करने के बाद स्नेहा ने मीडिया से कहा,"मैं इस समय काफी खुश हूं क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरी पहली जीत है. मुझे ट्रैक पर लगातार एक के बाद एक रेस करने और फीनिश लाइन के झंडे तक लगातार एक्शन में बने रहने में मजा आया."
रेसर स्नेहा शर्मा


बता दें की, एमएसएफ सीरीज का अगला राउंड 14 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details