दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला साइक्लिस्ट के साथ 'कमरा शेयर...' करने की बात कहने वाले कोच का अनुबंध समाप्त

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने एक महिला साइकिल चालक द्वारा मुख्य कोच आर के शर्मा पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाने के बाद प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए स्लोवेनिया गई पूरी भारतीय टीम को वापस बुलाने का फैसला किया है. वहीं, साइ ने अनुचित व्यवहार के लिए साइकिलिंग कोच का अनुबंध समाप्त कर दिया है.

cycle  India  Sports Authority of India  indian female cyclist  sexually abused  sai action  भारतीय खेल प्राधिकरण  महिला साइकिल चालक  भारतीय टीम  स्लोवेनिया  साइकिल प्रतियोगिता
indian-female-cyclist

By

Published : Jun 8, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 8:53 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय खेल प्राधिकरण ने एक महिला साइकिल चालक द्वारा मुख्य कोच आरके शर्मा पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाने के बाद प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए स्लोवेनिया गई पूरी भारतीय टीम को वापस बुलाने का फैसला किया है. इस बीच महिला चालक की चिट्ठी भी सामने आई है, जिसमें उसने कोच पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

महिला साइक्लिस्ट ने जो चिट्ठी लिखी है, उसमें कोच आरके शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसमें बताया गया है कि स्लोवेनिया में 15 मई से 14 जून के लिए साइकिलिंग ट्रेनिंग कैंप के लिए हमें जाना था, जब सभी तैयारियां हो चुकी थीं. तब रवानगी से तीन दिन पहले कोच आरके शर्मा ने मुझे कॉल किया और कहा कि उन्हें (महिला चालक) को उनके साथ कमरा शेयर करना होगा. ये सुनने के बाद मैं हैरान हो गई और काफी स्ट्रेस में चली गई, मैंने फिजियो से भी बात की.

यह भी पढ़ें:महिला एथलीट के साथ विदेश में कोच ने की बदसलूकी! SAI ने लिया एक्शन

चालक ने बताया, मैंने दो दिन के बाद स्लोवेनिया की फ्लाइट ली और सोचा कि वहां पर अलग से कुछ व्यवस्था हो जाएगी. लेकिन होटल में पहुंचने के बाद मुझे अलग कमरा देने से इनकार कर दिया गया. कोच आरके शर्मा ने उनसे बदतमीजी से बात की और धमकाया कि अगर वह चाहते तो वो कैंप में भी नहीं आ सकती थी. हालांकि, बाद में मुझे अलग से कमरा दिया गया, जिससे कोच काफी खफा हो गए और मेरा करियर खत्म करने की धमकी देने लगे.

साइक्लिस्ट ने बताया, 19 मई को कोच ने उन्हें मसाज के लिए कमरे में बुलाया, इतना ही नहीं 29 मई को कोच जबरन उनके कमरे में घुस आए और जबरदस्ती करने लगे. मैंने उसके बाद अपने आप को संभाला और बाद में इस पूरी बात की शिकायत कर दी. उसके बाद मैंने वापस आने का फैसला लिया, जब मैं वापस आ रही थी तब भी कोच ने उन्हें धमकी दी.

यह भी पढ़ें:Mithali Raj Retirement: 22 गज की पिच और 23 साल के सफर को मिताली राज ने कहा अलविदा

भारतीय टीम में पांच पुरुष और एक महिला साइकिल चालक शामिल हैं और पूर्व कार्यक्रम के अनुसार उन्हें 14 जून को स्लोवेनिया से वापस लौटना था. SAI ने आरोप लगाने वाली साइकिल चालक को पहले ही वापस बुला लिया है और मामले की जांच के लिए जांच समिति गठित की है. CFI के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने पीटीआई को बताया, SAI ने वर्तमान दौरे को बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया है. कोच आरके शर्मा सहित पूरे दल को स्लोवेनिया से तुरंत वापस बुलाया जाएगा.

कोच का अनुबंध समाप्त...

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बुधवार को स्लोवेनिया में विदेश यात्रा के दौरान एक राष्ट्रीय स्तर के साइकिल चालक के साथ कथित अनुचित व्यवहार के लिए साइकिलिंग कोच का अनुबंध समाप्त कर दिया. साइ ने साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित विदेश यात्रा के दौरान अनुचित व्यवहार के एक कोच के खिलाफ एक साइकिल चालक की शिकायत के मामले की सुनवाई के लिए एक जांच समिति का गठन किया था.

कोच का अनुबंध समाप्त

समिति ने बुधवार को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है, जहां एथलीट के आरोप सही पाए गए हैं. साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सिफारिश पर नियुक्त किए गए कोच का भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ अनुबंध था. रिपोर्ट के बाद साई ने तत्काल प्रभाव से कोच का अनुबंध समाप्त कर दिया है. समिति मामले की विस्तृत जांच जारी रखेगी और अंतिम रिपोर्ट सौंपेगी.

Last Updated : Jun 8, 2022, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details