ग्रेटर नोएडा: भारतीय टेंट पेगिंग घुड़सवारी टीम ने क्वालीफायर्स में अच्छा प्रदर्शन करके ITPF (अंतरराष्ट्रीय टेंट पेगिंग महासंघ) विश्व कप में जगह बना ली है.
भारतीय टीम ने क्वालीफायर्स में आयोजित की गई सात प्रतियोगिताओं में छह स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता.
ये भी पढ़ें- 'इयोन मोर्गन T20 World Cup के लिए जो रूट को वापस लाएंगे'