दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय घुड़सवारी टीम ने ITPF विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया - घुड़सवारी

भारत ने कुल 515 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया. पाकिस्तान 482.5 अंक लेकर दूसरे जबकि नेपाल 457.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

indian equestrian team qualifies for ITPF world cup
indian equestrian team qualifies for ITPF world cup

By

Published : Mar 18, 2021, 7:50 PM IST

ग्रेटर नोएडा: भारतीय टेंट पेगिंग घुड़सवारी टीम ने क्वालीफायर्स में अच्छा प्रदर्शन करके ITPF (अंतरराष्ट्रीय टेंट पेगिंग महासंघ) विश्व कप में जगह बना ली है.

भारतीय टीम ने क्वालीफायर्स में आयोजित की गई सात प्रतियोगिताओं में छह स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता.

ये भी पढ़ें- 'इयोन मोर्गन T20 World Cup के लिए जो रूट को वापस लाएंगे'

भारत ने कुल 515 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया. पाकिस्तान 482.5 अंक लेकर दूसरे जबकि नेपाल 457.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

बेलारूस 220.5 अंक और अमेरिका 183.5 अंक ही हासिल कर पाया.

भारतीय टीम में दिनेश जी कार्लेकर, बी आर जेना, मोहित कुमार, संदीप कुमार और हरिकेश सिंह शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details