दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इन क्रिकेट खिलाड़ियों पर चढ़ने लगा फीफा फीवर, जानिए किसको बना रहे चैम्पियन - मैसी बनाम रोनाल्डो का मुकाबला

कतर में 20 नवम्बर से शुरू हो रहे फीफा विश्वकप 2022 के लिए कई क्रिकेट खिलाड़ी अपने अपने पसंद की टीम के लिए जोर लगा रहे हैं और उनको विजेता के रूप में देखना चाह रहे हैं. कुछ लोग मैसी बनाम रोनाल्डो का मुकाबला देखने को बेताब हैं.

FIFA World Cup 2022
फीफा विश्वकप 2022

By

Published : Nov 16, 2022, 10:41 AM IST

नई दिल्ली : फीफा विश्वकप 2022 के लिए उलटी गिनती जारी है. कुछ ही दिन बाद शुरू होने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल का असर भारतीय क्रिकेटरों पर भी दिखाई देने लगा है. कतर में 20 नवम्बर से शुरू हो रहे विश्वकप के लिए कई क्रिकेट खिलाड़ी अपने अपने पसंद की टीम के लिए जोर लगा रहे हैं और उनको विजेता के रूप में देखना चाह रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर और हाल में हुए टी20 विश्व कप टीम में भारतीय टीम के सदस्य रविचंद्रन अश्विन स्पेन की टीम को एक्शन में देखना चाहते हैं, क्योंकि वह इस टीम के बड़े प्रशंसक हैं. इसके साथ ही वह वह फ्ऱांस के खिलाड़ी किलियन एमबापे को भी एक्शन में देखना चाहते हैं.

फुटबॉल खेलते भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने मंगलवार को कहा- "मैं हमेशा स्पेन का प्रशंसक रहा हूं. मुझे यह नहीं पता कि वे इस साल कैसा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन इतना तय है कि मुझे स्पेन के मैचों का इंतजार है. अन्य टीमों ने भी अपने खेल के स्तर को उठाया है और पिछला विश्व कप शानदार रहा था. मुझे पिछली बार किलियन एमबापे को देखकर मजा आया था. मैं विश्व कप में कुछ नए सितारों के उभरने का भी इंतजार कर रहा हूं..और हां मुझे फीफा विश्व कप 2022 का इंतजार है."

इसके साथ साथ पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा फुटबॉल एक्शन को देखने के लिए कतर की उड़ान पकड़ रहे हैं. उन्हें पुर्तगाल और उरुग्वे के मैच का इन्तजार है, जहां वह करिश्माई फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक्शन में देखना चाहते हैं.

इसे भी पढ़िए..फीफा विश्वकप में इनके नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड, टीम और खिलाड़ियों की अप-टू-डेट जानकारी

फुटबॉल खेलते सचिन व प्रज्ञान ओझा

पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा- "हाँ , मैं फीफा विश्व कप देखने कतर जा रहा हूं. मैं पुर्तगाल और उरुग्वे का मैच देखूंगा. इसके पीछे एक कारण रोनाल्डो हैं. ऐसा नहीं कि मैं कोई बड़ा प्रशंसक हूं, लेकिन मैं उन्हें अपनी आंखों के सामने खेलता देखना चाहता हूं."

इसके साथ ही साथ इस साल फीफा विश्व कप के फाइनल के बारे में पूछे जाने पर ओझा ने कहा कि वह मैसी बनाम रोनाल्डो का मुकाबला देखना चाहते हैं. अर्थात् फाइनल अर्जेंटीना बनाम पुर्तगाल हो तो बेहतर रहेगा.

इसे भी पढ़िए..फीफा विश्वकप 2022 : फुटबॉल के इस महाकुंभ के बारे में एक क्लिक में जानिए कई खास बातें

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details