उज्जैन।भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी उमेश यादव ने अपनी पत्नी के साथ बाबा महाकाल की भस्मआरती के दर्शन किए. इस दौरान उमेश पारंपरिक पीले कलर की पोशाक में व उनकी पत्नी तान्या पिंक साड़ी पहने नजर आईं. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का धाम करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. आम हो या खास हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के धाम दर्शन को पहुंचते हैं. इससे पहले भी कई क्रिकेटर बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें :उमेश यादव ने बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. बता दें कि सावन का महीना कल से शुरू हो रहा है. ऐसे में इस माह वीआईपी के आने का सिलसिला जारी रहेगा. माना जाता है कि सावन माह भगवान महाकाल को अति प्रिय है. इस महीने जो भी श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन कर बेलपत्र चढ़ाता तो उसकी मन्नन पूरी होती है. इससे पहले बाबा महाकाल के दर्शन के लिए यहां क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, नीतीश राणा, केएल राहुल, अक्षर पटेल आदि आ चुके हैं.