दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Umesh Yadav in Mahakal: महाकाल के दर पर भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव, पत्नी संग लिया बाबा का आशीर्वाद - विराट कोहली भी कर चुके हैं दर्शन

Umesh Yadav Baba Mahakal pooja: गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सोमवार अलसुबह भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी उमेश यादव ने उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए. उमेश यादव के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. उमेश यादव ने पत्नी के साथ मंदिर के गर्भगृह के अंदर भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया.

cricketer Umesh Yadav with wife
भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव ने सपत्नीक बाबा महाकाल का किया अभिषेक

By

Published : Jul 3, 2023, 1:58 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 9:31 PM IST

उज्जैन।भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी उमेश यादव ने अपनी पत्नी के साथ बाबा महाकाल की भस्मआरती के दर्शन किए. इस दौरान उमेश पारंपरिक पीले कलर की पोशाक में व उनकी पत्नी तान्या पिंक साड़ी पहने नजर आईं. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का धाम करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. आम हो या खास हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के धाम दर्शन को पहुंचते हैं. इससे पहले भी कई क्रिकेटर बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें :उमेश यादव ने बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. बता दें कि सावन का महीना कल से शुरू हो रहा है. ऐसे में इस माह वीआईपी के आने का सिलसिला जारी रहेगा. माना जाता है कि सावन माह भगवान महाकाल को अति प्रिय है. इस महीने जो भी श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन कर बेलपत्र चढ़ाता तो उसकी मन्नन पूरी होती है. इससे पहले बाबा महाकाल के दर्शन के लिए यहां क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, नीतीश राणा, केएल राहुल, अक्षर पटेल आदि आ चुके हैं.

भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव ने सपत्नीक बाबा महाकाल का किया अभिषेक

ये खबरें भी पढ़ें...

विराट कोहली भी कर चुके हैं दर्शन :कुछ माह पहले बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए मशहूर क्रिकेटर व पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ आ चुके हैं. इसके अलावा बाबा महाकाल के दर्शन के लिए यहां नेताओं के साथ फिल्मी जगत की हस्तियों का आना-जाना लगा रहता है. भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव द्वारा बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने की खबर मिलते ही मंदिर पहुंचे भक्तों में उत्साह छा गया. हर कोई उमेश यादव के करीब आना चाह रहा था. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के कारण भक्तगण दूर से उमेश यादव को देख सके.

Last Updated : Jul 3, 2023, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details