नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व राहुल द्रविड़ क्रिकेट में सबसे फेमस नामों में से एक हैं. इंडिया टीम के मौजूदा हेड कोच द्रविड़ 11 जनवरी को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें अलग-अलग अंदाज में बर्थडे विश किया है. लेकिन क्या उनके करियर का सफर इतना आसान रहा होगा. आइए जानते हैं कि कैसे राहुल द्रविड़ इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब हुए.
दिग्गज पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को 'द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' के नाम से भी जाना जाता है. इनका जन्म 1973 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था. राहुल ने अपने समय में भारत के लिए खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बनाये हैं. इन रिकॉर्ड को आज भी तोड़ पाना आसान नहीं है. उन्होंने 164 टेस्ट मैचों के दौरान 13288 रन बनाए. इसके अलावा 344 वनडे मैचों में 10899 रनों का स्कोर बनाया. इतना ही नहीं राहुल द्रविड़ ने कई टीमों का मार्गदर्शन भी किया. उनको कई सेलिब्रिटी संग खिलाड़ियों और उनके फैंस ने उन्हें बधाई दी है. क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.