दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Rahul Dravid Birthday: राहुल कैसे बने भारतीय क्रिकेट की दीवार, जानें उनके खास रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Indian Cricket Team Head Coach Rahul Dravid) आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. राहल द्रविड़ ने इंडिया के लिए खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं.

Rahul Dravid Birthday
राहुल द्रविड़ का जन्मदिन

By

Published : Jan 11, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 1:02 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व राहुल द्रविड़ क्रिकेट में सबसे फेमस नामों में से एक हैं. इंडिया टीम के मौजूदा हेड कोच द्रविड़ 11 जनवरी को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें अलग-अलग अंदाज में बर्थडे विश किया है. लेकिन क्या उनके करियर का सफर इतना आसान रहा होगा. आइए जानते हैं कि कैसे राहुल द्रविड़ इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब हुए.

दिग्गज पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को 'द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' के नाम से भी जाना जाता है. इनका जन्म 1973 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था. राहुल ने अपने समय में भारत के लिए खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बनाये हैं. इन रिकॉर्ड को आज भी तोड़ पाना आसान नहीं है. उन्होंने 164 टेस्ट मैचों के दौरान 13288 रन बनाए. इसके अलावा 344 वनडे मैचों में 10899 रनों का स्कोर बनाया. इतना ही नहीं राहुल द्रविड़ ने कई टीमों का मार्गदर्शन भी किया. उनको कई सेलिब्रिटी संग खिलाड़ियों और उनके फैंस ने उन्हें बधाई दी है. क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

जैमी नाम से भी मशहूर राहुल
यह तो सभी लोग जानते हैं कि राहुल द्रविड़ को 'द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' भी कहा जाता है. लेकिन, उनका एक और नाम 'जैमी' भी है. राहुल द्रविड़ के पिता जैम बनाने वाली लोकप्रिय भारतीय कंपनी किसान के लिए काम करते थे. जब भी राहुल क्रिकेट अभ्यास के लिए जाते थे तो उनकी मां उन्हें जाम का एक जार थमा देती थीं. इसलिए, उनके दोस्तों ने राहुल द्रविड़ को जैमी कहना शुरू कर दिया था. इसके बाद द्रविड़ ने किसान जैम के लिए एडवरटाइजमेंट भी किया है. (Happy birthday Rahul Dravid)

राहुल का पहला खेल नहीं था क्रिकेट
राहुल द्रविड़ क्रिकेट से पहले हॉकी को खेलना ज्यादा पसंद करते थे. क्रिकेट में आने से पहले वे हॉकी स्टिक का इस्तेमाल करते थे. द्रविड़ ने क्रिकेट की दुनिया में प्रवेश करने से पहले हॉकी खेली थी. वे हॉकी को लेकर इतने गंभीर थे कि उन्होंने जूनियर स्टेट टूर्नामेंट में अपने गृह राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व भी किया है. (Rahul Dravid 50th Birthday)

पढ़ें-Hockey World Cup 2023 Opening Ceremony को घर बैठे देखने का मौका, यहां करें क्लिक

Last Updated : Jan 12, 2023, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details