चेन्नई: दुनिया के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी विभिन्न टूर्नामेंटों में व्यस्त होने के कारण, भारतीय शतरंज लीग (आईसीएल) सितंबर 2022 के अंत में आयोजित होने की उम्मीद है.
इस मामले से जुड़े सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, "सितंबर से पहले शतरंज के बड़े टूर्नामेंट हैं और दुनिया के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी आईसीएल के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं. जून में फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट होना है. इसलिए लीग अब सितंबर के अंत में आयोजित की जाएगी."
इसके अलावा, अगर भारत 44वें शतरंज ओलंपियाड को आयोजित करने के लिए बोली जीतता है, जो जुलाई/अगस्त में होने की उम्मीद है, तो सितंबर में होने वाले आईसीएल को निम्नलिखित और प्रचार के मामले में एक बड़ा फायदा होगा.
ये भी पढ़ें - Women Day: ये हैं भारत की महिलाएं, जिनके कारनामे से दुनिया में बजता है भारत का डंका